For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajyasabha election News: चार राज्य की खाली 6 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

08:23 PM Nov 26, 2024 IST | Dipendra Kumawat
rajyasabha election news  चार राज्य की खाली 6 राज्यसभा की सीटों पर चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

Rajyasabha election News: महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव के बाद अब चुनाव आयोग ने राज्यसभा की खाली 6 सीटों को लेकर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इन खाली 6 सीटों में हरियाणा की भी एक सीट पर चुनाव होगा, जो की लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है.

Advertisement

किस-किस राज्य की सीटों पर होगा चुनाव

चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना मैं चुनाव आयोग ने चार राज्यों की 6 राज्य सभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान किया है जिनमें आंध्र प्रदेश की 3 सीट, ओडिशा की 1 सीट, पश्चिम बंगाल की 1 सीट, और हरियाणा की 1 सीट के लिए वोटिंग की जाएगी.

20 दिसंबर को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक कैंडिडेट्स 10 दिसंबर तक अपना नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे. वहीं 13 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नाम भी वापस ले सकेंगे. इसके बाद 20 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यसभा के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग हो जाने के बाद उसी दिन शाम को 5 बजे वोटों की गिनती होगी और 20 दिसंबर को ही राज्यसभा चुनाव के नतीजे भी डिक्लेयर कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा के लिए 5 सीटें हैं.

.