भरतपुर के PNB बैंक में 3 बदमाशों ने की लूट, बंदूक की नोक पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर की वारदात
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। यहां आए दिन बदमाश डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला भरतपुर जिले के वैर इलाके में सामने आया है। यहां पर बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बंदूक की नोक पर बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया और लूट की। बाइक पर आए बदमाशों ने बैंक में से करीब 10 लाख रुपये की लूट की।
जानकारी के अनुसार, कस्बा वैर की पंजाब नेशनल बैंक में सुबह बैंक खुलने के बाद कार्य शुरू हुआ ही था कि सुबह करीब 11 बजे तीन बदमाश हथियार लेकर बंद के अंदर घुसे। इसके बाद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाया। बदमाशों ने बैंक के अंदर रखे करीब 8 से 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद बैंक कर्मियों ने लूट की सूचना पुलिस को दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं, थानाधिकारी सुमेर सिंह और पुलिस सीओ निहाल सिंह मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मियों को छुड़ाते हुए मामले की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उनके आधार पर चारो तरफ नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में टीमें लगा दी।
अगस्त 2022 में हुई थी पीएनबी ATM में लूट की वारदात
बता दें कि इससे पहले भी 11 अगस्त को बदमाशों ने भरतपुर जिले में सर्किट हाउस के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लूट की थी। बदमाश बैंक के एटीएम को काटकर 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे। लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक कार में सवार होकर चार बदमाश एटीएम पर आते हैं। इसके बाद बदमाश एटीएम मशीन को गैस कटर से काटते हैं और उसमें रखे 10 लाख लेकर फरार हो जाते हैं। यह घटना मथुरा गेट थाना इलाके में सर्किट हाउस के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में घटित हुई। हालांकि पुलिस ने लूट की वारदात में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने गुलाम साबिर को गिरफ्तार किया है वह कार का चालक था। फिलहाल इस गैंग के तीन अन्य बदमाश अभी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।