For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बयाना के जंगल में लैपर्ड की दहाड़, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वनविभाग की टीम जुटी तलाश में

02:00 PM Jan 05, 2023 IST | Anil Prajapat
बयाना के जंगल में लैपर्ड की दहाड़  ग्रामीणों में दहशत का माहौल  वनविभाग की टीम जुटी तलाश में

भरतपुर। जिले के बयाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिर्रोद के आसपास के जंगलों में अब लैपर्ड की दहाड़ और गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि, तीन दिनों से घूम रहे इस लैपर्ड की ओर से अभी तक किसी पशु का शिकार किए जाने की जानकारी नही मिल सकी है।

Advertisement

जंगलों में जाने वाले पशुपालकों और वहां के खनन क्षेत्रों में काम करने वाले खनन मजदूरों ने जब यह लैपर्ड देखा तो ग्रामीणों मे दहशत फैल गई। लेपर्ड के शोर से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया था और चरवाहों व खनन कार्य करने वाले लोगों ने खनन क्षेत्रों में जाना बंद कर दिया।

वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र के रेंजर जीतेन्द्रसिंह ने बताया कि ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार यह जानवर लैपर्ड लग रहा है जिसके पदचिन्ह लेने और तलाश करने के लिए वनविभाग की टीम तैनात की गई है। पदचिन्ह मिलने के बाद ही सूचना की सही ढंग से पुष्टी की जा सकेगी। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को भी सावधान किया गया है।

.