For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Kotputli Vidhan Sabha: पायलट फैक्टर तय करेगा प्रत्याशी की जीत, बीजेपी के दांव पर सभी की नजरें

राजस्थान की कोटपूतली विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार कांग्रेस जीत के साथ ही हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश करेगी। इधर बीजेपी अपना खाता खोलने के लिए बेताब है।
02:58 PM Oct 07, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
kotputli vidhan sabha  पायलट फैक्टर तय करेगा प्रत्याशी की जीत  बीजेपी के दांव पर सभी की नजरें

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की कोटपूतली विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार कांग्रेस जीत के साथ ही हैट्रिक लगाने की पूरी कोशिश करेगी। इधर बीजेपी अपना खाता खोलने के लिए बेताब है। इस सीट पर काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां हमेशा बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता है, लेकिन इस बार इस सीट पर सचिन पायलट का फैक्टर ज्यादा काम करेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि सचिन पायलट कांग्रेस के लिए कितनी मेहनत कर पाएंगे।

Advertisement

पायलट फैक्टर करेगा काम

इस सीट पर पायलट फैक्टर काम करेंगा। क्या सचिन पायलट इस सीट से कांग्रेस को जीत दिला पाएंगे? संभावना जाहिर की जा रही है कि कांग्रेस यहां से किसी गुर्जर को मैदान में उतार सकती है। वहीं, बीजेपी भी यहां से किसी बड़े गुर्जर चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। इस क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल और स्वास्थ्य आज भी बड़ा मुद्दा है।

कोटपूतली सीट पर जातिय समीकरण

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर मतदाता गुर्जर, यादव और राजपूत जाति के हैं। इसलिए, इस विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न राजनीतिक दल इन जातियों के सबसे प्रमुख चेहरे को उम्मीदवार बना कर मैदान में उतार सकते हैं। इस बार कांग्रेस किसी गुर्जर को मौका देना चाहती है। ऐसे में बीजेपी भी गुर्जर या दलित पर दांव लगाना लगा सकती है।

कोटपूतली में प्रत्याशी महत्वपूर्ण

जानकारों की माने तो इस बार चुनाव में सबकी नजरें भाजपा के प्रत्याशी पर टिकी हैं। कांग्रेस की ओर से राजेंद्र यादव चुनाव लड़ना यहां से तय माना जा रहा हैं। अगर बीजेपी यहां कोई बड़ा चेहरा उतारती है तो बीजेपी को फायदा हो सकता है। कोटपूतली में भीम पटेल सक्रिय माने जाते हैं। भीम पहले यूथ कांग्रेस में प्रदेश महासचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं। उन्हें अशोक चांदना का करीबी माना जाता है। अगर कांग्रेस भीम पटेल को टिकट देती है तो कांग्रेस फायदे में रह सकती है।

आंकड़ों में कोटपूतली का चुनाव

इस सीट पर कुल 222397 मतदाता हैं। जिसमें 118394 पुरुष मतदाता और 104003 महिला मतदाता हैं। इस सीट पर 2018 में 76.87, 2013 में 77.36 और 2008 में 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2013 में राजेंद्र सिंह यादव ने 24,687 वोटों से जीत हासिल की थी। साल 2018 में कांग्रेस के राजेंद्र यादव को 57114 वोट, बीजेपी के मुकेश गोयल को 43238 वोट, आरएलपी के रामस्वरूप को 28353 वोट, निर्दलीय हंसराज को 24960 वोट मिले थे।

साल 2013 में कांग्रेस के राजेंद्र यादव को 47,973 वोट, बीजेपी के बनवारी लाल यादव को 23,286 वोट, निर्दलीय रामस्वरूप को 17,497 वोट और निर्दलीय हंसराज को 15,878 वोट मिले थे। साल 2008 में रामस्वरूप ने निर्दलीय जीत हासिल की थी। 1980 के बाद से कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनावों में भाजपा को चार बार और कांग्रेस को चार बार सफलता मिली है।

.