For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कोटा में एक और स्टूडेंट ने दी जान…एक महीने में तीसरा मामला, आखिर क्यों बुझ रहे घरों के चिराग?

शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। कोटा में एक और स्टूडेंट ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
01:03 PM Feb 02, 2024 IST | Anil Prajapat
कोटा में एक और स्टूडेंट ने दी जान…एक महीने में तीसरा मामला  आखिर क्यों बुझ रहे घरों के चिराग
Kota Students Suicide

Kota Suicide Case : कोटा। शिक्षा नगरी के नाम से विख्यात कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। कोटा में एक और स्टूडेंट ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बता दें कि नई साल में ये तीसरा सुसाइड का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात ये है कि कोटा में सुसाइड रोकने के लिए सरकार और पुलिस-प्रशासन द्वारा की जा रही तमाम कोशिशों के बावजूद आत्महत्या की घटनाएं कम नहीं हो रहीं है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक 27 साल के नूर मोहम्मद ने देर रात कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में स्थित पीजी में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक यूपी के गोंडा जिले के वीरपुर का रहने वाला था और साल 2019 से कोटा में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और परिजनों को सूचना भिजवा दी है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक स्टूडेंट ने साल 2016 से 2019 तक कोटा के एक कोंचिंग से जेईई की पढ़ाई की थी। इसके बाद उसने कोटा में किसी भी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया था। उसका बीटेक में सिलेक्शन हुआ है और चेन्नई में कॉलेज मिला। लेकिन, वह कोटा में रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक फरवरी की शाम मैस वाला टिफिन लेकर आया तो देखा कि 31 जनवरी को रखा गया टिफिन कमरे के बाहर ही है। इस पर पीजी संचालक को जानकारी दी। जब संचालक ने खिड़की से देखा तो स्टूडेंट पंखे से लटका हुआ था। ऐसे में माना जा रहा है कि 31 जनवरी की रात ही स्टूडेंट ने खुदकुशी कर ली, जिसका पता अब चला है।

साल में तीसरा मामला आया सामने

बता दें कि इस साल में ये सुसाइड का तीसरा मामला है। इससे पहले 29 जनवरी को जेईई मेन की तैयारी कर रही 12वीं की स्टूडेंट निहारिका ने कोटा के बोरखेड़ा इलाके में अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी। वही, 23 जनवरी को उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद निवासी मोहमद जैद ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी, जो कोटा में जवाहर नगर थाना क्षेत्र के एक निजी हॉस्टल रहता था और नीट की तैयारी कर रहा था।

आखिर यहां क्यों बुझ रहे घरों के चिराग?

बता दें कि कोटा में साल 2015 से 2023 तक 121 स्टूडेंट्स ने खुदकुशी की है। जिनमें से 26 स्टूडेंट्स ने तो साल 2023 में ही मौत को गले लगाया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर घरों के चिराग क्यों बुझ रहे है? दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने भी सुसाइड के लिए बच्चों के माता-पिता को जिम्मेदार ठहराया था। कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान कहा था कि कोटा में बच्चों की सुसाइड के लिए उनके माता-पिता जिम्मेदार हैं। क्योंकि परिजन अपने बच्चों से उनकी क्षमता से ज्यादा आस लगा लेते हैं। ऐसे में बच्चे डिप्रेशन में आते है और खुदकुशी जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते है। कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड मामलों को लेकर प्रशासन के साथ-साथ पुलिस की स्पेशल सेल भी काम कर रही है। लेकिन, फिर भी सुसाइड केस थमने का नाम नहीं ले रहे है।

.