Kathumar Vidhan Sabha: कांग्रेस बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला, निर्दलीय वोट काटने में माहिर, क्या है समीकरण
Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर जिले में कुल 11 विधानसभा सीटें है। इनमें से एक कठूमर विधानसभा सीट है। वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर जीते विधायक बाबू लाल बैरवा है। कठूमर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट है। आइए जानते है इस सीट के इतिहास और समीकरण के बारें में…
कठूमर में जनसंख्या
कठूमर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 2018 की माने तो कुल 204137 मतदाता हैं, उनमें से 109068 पुरुष हैं, 95069 महिलाएं हैं। निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता लिंग अनुपात 87.16 है। भारतीय जनता पार्टी 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में 15730 वोटों (11.74%) के अंतर से इस सीट पर जीती थी। वहीं, 2018 के चुनाव से यहां से कांग्रेस से बाबू लाल बैरवा ने जीत हासिल की थी।
2013 चुनाव का रिजल्ट
मंगल राम (बीजेपी)- 53,483 (40%)
रमेश खींची (कांग्रेस)- 37,753 (28%)
बाबूलाल बैरवा (NPP)- 31,318 (24%)
2008 चुनाव का रिजल्ट
बाबूलाल बैरवा (बीजेपी)- 45,572 (46%)
रमेश खींची (कांग्रेस)- 47,879 (44%)
कठूमर से कांग्रेस की दावेदारी में 10 नाम शामिल
वर्तमान विधायक बाबूलाल बैरवा, अवधेश बैरवा, राकेश बैरवा, महेंद्र धवन, राजेंद्र सोमावत, श्रीमती संजना जाटव, विजय राम खोइया, राजेश कुमार, आदित्येन्द्र कुमार, महेश चंद्र मौर्य कांग्रेस की तरफ से यहां पर दावेदारी पेश कर रहे है।
बीजेपी के प्रमुख दावेदार
बाबू लाल मैनेजक और नरसी किराड़ टिकट के लिए बीजेपी से प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।