For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

आखिर एक मंच पर नजर आएंगे गहलोत-पायलट! करणपुर में 19 दिसंबर को जुटेंगे कांग्रेस के कई दिग्गज

करणपुर में कांग्रेस 19 जनवरी को एक बड़ी जनसभा करने जा रही है.
03:49 PM Dec 18, 2023 IST | Avdhesh
आखिर एक मंच पर नजर आएंगे गहलोत पायलट  करणपुर में 19 दिसंबर को जुटेंगे कांग्रेस के कई दिग्गज

Karanpur Assembly Election 2023: राजस्थान में श्रीगंगनगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर आगामी 5 जनवरी 2024 को विधानसभा चुनाव होने हैं जहां करणपुर विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन से उस दौरान चुनाव स्थगित हो गए थे. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रूपिन्दर कुन्नर को टिकट दिया है जहां करणपुर में कांग्रेस 19 जनवरी को एक बड़ी जनसभा करने जा रही है जिसमें राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सचिन पायलट सहित कई नेता शामिल होंगे.

Advertisement

बता दें कि आगामी 5 जनवरी को होने वाला करणपुर विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए एक चुनौती साबित हो सकता है क्योंकि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहला मौका है जब किसी सीट पर चुनाव हो रहे हैं. वहीं सीएम भजनलाल शर्मा भी बीजेपी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने करणपुर जाएंगे.

कांग्रेस ने जारी की 26 नेताओं की सूची

वहीं कांग्रेस ने करणपुर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए एक प्रबंध समिति की सूची जारी की है जिसमें 26 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस सूची के मुताबिक पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, विधायक नरेंद्र बुढ़ानिया, पीसीसी सचिव जिया उर रहमान, जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी, जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा, सुरेंद्र दादरी, विधायक डूंगरराम गेदर, विधायक सोहनलाल नायक, विधायक शिमला देवी नायक को करणपुर चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है.

इसके अलावा विधायक विनोद गोठवाल, विधायक अमित चाचाण, विधायक अभिमन्यु पूनिया, पूर्व विधायक विनोद लीलावली, जगतार सिंह कंग, पूर्व सांसद भरत राम मेघवाल, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व विधायक जगदीश जांगिड़ समेत 26 वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

.