Kanjhawala Case: अंजलि के परिवार के लिए मसीहा बने शाहरुख खान, डोनेट की बड़ी रकम
Kanjhawala Case: नई दिल्ली। कंझावला कांड से पूरा देश सकते में है। अंजलि की मौत का दुख यूं सभी देशवासियों को है। मगर सबसे ज्यादा सदमे में है अंजलि का परिवार। अंजलि उसके परिवार में अकेली थी जो कमाती थी और अपने परिवार का पेट पालती थी। ऐसे में उसकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है। वहीं अब अंजलि के परिवार की मदद के लिए किंग खान आगे आए हैं।
किंग खान के एनजीओ ने की मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान का एनजीओ मीर फाउंडेशन अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए आगे आया है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक बड़ी राशि डोनेट की है। हालांकि कितनी राशि डोनेट की गई है इसका खुलासा नहीं किया गया है।
महिलाओं की मदद के लिए काम करता है मीर फाउंडेशन
बता दें कि शाहरुख खान ने अपने दिवंगत पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर मीर फाउंडेशन नाम एनजीओ की स्थापना की है। इस एनजीओ का उद्देश्य ग्राउंड लेवल पर बदलाव लाना है। यह फाउंडेशन महिलाओं का सशक्त करने के लिए काम करता है। वहीं फाउंडेशन की ओर से अंजलि के परिवार को ये डोनेशन इसी मकसद से दिया गया है।
Kanjhawala Case: ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2022 को देर रात सुल्तानपुरी के कंझावला में युवती के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी और उसके बाद लड़की कार के पहियों में फंस गई और करीब 11 किमी तक घिसटती चली गई। जिससे उसके शरीर के सारे कपडों के चीथड़े तक उड़ गए। लेकिन हादसे के वक्त नशे में धुत आरोपियों का कहना है कि उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं 11 किमी तक घिसटने के बाद जब आरोपियों ने कार रोकी तो लड़की के शरीर पर मांस बचा ही नहीं था, सिर्फ कंकाल रह गया था। फिलहाल पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही निधि पर भी अब दिल्ली पुलिस की पैनी नजर बरकरार है।