For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Kanjhawala Case: मामले में 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी शामिल, कार छोड़कर ऑटो से हुए फरार, वीडियो आया सामने

Kanjhawala Case: कंझावला कांड में 5 नहीं बल्कि कुल 7 आरोपी शामिल हैं। अन्य दो आरोपियों की फिलहाल तलाश की जा रही है।
01:13 PM Jan 05, 2023 IST | ISHIKA JAIN
kanjhawala case  मामले में 5 नहीं बल्कि 7 आरोपी शामिल  कार छोड़कर ऑटो से हुए फरार  वीडियो आया सामने

Kanjhawala Case: नई दिल्ली। कंझावला कांड को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। जहां एक तरफ निधि और आरोपियों का पॉलिग्राफ टेस्ट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर आज यानी गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि कंझावला कांड में 5 नहीं बल्कि कुल 7 आरोपी शामिल हैं। अन्य दो आरोपियों की फिलहाल तलाश की जा रही है।

Advertisement

पुलिस ने किए अहम खुलासे

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में कई अहम खुलासे किए है। पुलिस के मुताबिक मामले में शामिल अन्य दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया था कि वह कार चला रहा था। लेकिन जब मामले की जांच की गई तो सामने आया कि कार दीपक नहीं बल्कि अमित चला रहा था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कंझावला मामले में पुलिस की 18 टीमें काम कर रही हैं और सभी पहलुओं पर तस्दीक की जा रही है। पुलिस ने बताया कि क्राइम सीन पर विजिट हो गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

कार से उतरकर ऑटो से फरार हुए आरोपी

बता दें कि कंझावला कांड में आरोपियों का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस सीसीटीवी फुटेज में पहली बार पांचों आरोपी एक साथ नजर आ रहे हैं। ये वीडियो एक जनवरी सुबह 4 बजकर 33 मिनट का है। वीडियो में सभी आरोपियों को कार से उतरते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंझावला में बॉडी को कार से हटाने के बाद सभी आरोपी रोहिणी सेक्टर 1 पहुंचे और यहां पर उन्होंने कार के मालिक आशुतोष को गाड़ी वापस कर दी। इसके बाद सभी आरोपी ऑटो में बैठकर फरार हो जाते हैं। मामले को लेकर इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके है।

Kanjhawala Case: ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2022 को देर रात सुल्तानपुरी के कंझावला में युवती के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी और उसके बाद लड़की कार के पहियों में फंस गई और करीब 11 किमी तक घिसटती चली गई। जिससे उसके शरीर के सारे कपडों के चीथड़े तक उड़ गए। लेकिन हादसे के वक्त नशे में धुत आरोपियों का कहना है कि उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं 11 किमी तक घिसटने के बाद जब आरोपियों ने कार रोकी तो लड़की के शरीर पर मांस बचा ही नहीं था, सिर्फ कंकाल रह गया था। फिलहाल पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद अंजलि का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

.