Kanjhawala Case: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड
नई दिल्ली। कंझावला कांड में अब बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। दरअसल इस केस में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड किए गए ये सभी पुलिसकर्मी वारदात वाले रुट पर ही तैनात थे। इन पुलिसकर्मियों में 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल और 1 कांस्टेबल शामिल हैं।
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
बता दें कि सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में से 6 पीसीआर की ड्यूटी में और 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे। इस एक्शन से पहले गृह मंत्रालय ने गुरूवार को दिल्ली पुलिस को तीन पीसीआर वैन और दो पिकेट में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित करने का निर्देश जारी किया था। इस बारे में अधिकारियों जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर वैन, जांच चौकी के पर्यवेक्षण अधिकारियों को अपना कर्तव्य निभाने में असफल रहने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया है।
Kanjhawala Case: ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2022 को देर रात सुल्तानपुरी के कंझावला में युवती के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। एक कार ने स्कूटी को टक्कर मारी और उसके बाद लड़की कार के पहियों में फंस गई और करीब 11 किमी तक घिसटती चली गई। जिससे उसके शरीर के सारे कपडों के चीथड़े तक उड़ गए। लेकिन हादसे के वक्त नशे में धुत आरोपियों का कहना है कि उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं 11 किमी तक घिसटने के बाद जब आरोपियों ने कार रोकी तो लड़की के शरीर पर मांस बचा ही नहीं था, सिर्फ कंकाल रह गया था। फिलहाल पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद अंजलि का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।