Joshimath Sinking: दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे जोशीमठ के हालात, अमित शाह ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशीमठ के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं। जोशीमठ के मौजूदा हालात राज्य सरकार से लेकर केंद्र तक के लिए चिंता का विषय बने हुए है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक बैठक बुलाई है। पीएमओ के मुताबिक अमित शाह ने राज्य सरकार को जोशीमठ के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया है। साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव के महत्वपूर्ण मुद्दे पर सीएम धामी से बात की थी। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना की है।
प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे है सीएम धामी
बता दें कि सीएम धामी बुधवार रात से ही जोशीमठ में मौजूद हैं। उन्होंने बीती रात अलग-अलग राहत कैंपों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की। वहीं आज होने वाली हाई लेवल बैठक से पहले उन्होंने जोशीमठ के मशहूर नरसिंह मंदिर में प्रार्थना भी की। वहीं धामी सरकार ने प्रभावित परिवारों को 1.50 लाख रुपए की तत्काल अंतरिम सहायता राशि देने का ऐलान भी कर चुकी है। साथ ही स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जाने का काम भी किया जा रहा है।
अभी सिर्फ होटल ही गिराए जाएंगे
वहीं जोशीमठ में उत्पन्न हुए हालातों को लेकर सीएम सिंह धामी का कहना है कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि फरवरी में औली में इंटरनेशनल विंटर गेम होने हैं। साथ ही कुछ महीनों में चार धाम यात्रा भी शुरू होगी। ऐसे में इस तरह की गलत धारणा नहीं बनानी चाहिए। वहीं सीएम धामी ने यह भी साफ कर दिया है कि अभी सिर्फ दो होटलों को गिराया जा रहा है ना कि असुरक्षित घरों को।