For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Joshimath: दरकते जोशीमठ के मामले पर SC का तत्काल सुनवाई से इनकार, कहा- हर मामला हमारे पास लाना जरूरी नहीं

Joshimath: जोशीमठ में जमीन धंसने से उत्पन्न हुए संकट पर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी को सुनवाई करने पर अपनी सहमति दे दी है।
02:37 PM Jan 10, 2023 IST | ISHIKA JAIN
joshimath  दरकते जोशीमठ के मामले पर sc का तत्काल सुनवाई से इनकार  कहा  हर मामला हमारे पास लाना जरूरी नहीं

Joshimath: नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से उत्पन्न हुए संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर 16 जनवरी को सुनवाई करने पर अपनी सहमति दे दी है। हालांकि चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले पर आज तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया था।

Advertisement

‘हर मामला हमारे पास लाना जरूरी नहीं’

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दायर की थी। जिस पर सोमवार को सुनवाई भी हुई। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को फिर से सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया था। वहीं आज चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पीठ ने इस मामले को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया और कहा कि हर जरूरी चीज सीधे न्यायालय के पास नहीं आनी चाहिए। पीठ ने कहा कि इस पर गौर करने के लिए लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित संस्थाएं हैं। हर जरूरी चीज हमारे पास नहीं आनी चाहिए। हम इसे सुनवाई के लिए 16 जनवरी को सूचीबद्ध करेंगे।

ये खबर भी पढ़े:- Joshimath: दरकते जोशीमठ में दरार से झुके दो होटल, ध्वस्त करने पंहुचा बुलडोजर

Joshimath: याचिका में कही गई है ये बात

बता दें कि कोर्ट में दाखिल की गई इस याचिका में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तर्क दिया है कि बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण के चलते जोशीमठ में यह संकट आया है। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को तत्काल वित्तीय सहायता और मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही इस संकट को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी NGT को निर्देशित करने की भी मांग की।

.