J&K : LOC के पास पेट्रोलिंग के वक्त पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरे जवान, 3 हुए शहीद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास गश्त करने के दौरान पैर फिसलने से जवान गहरी खाई में गिर गए। जिससे तीन सैनिक शहीद हो गए। इनमें से एक जूनियर कमीशंड अधिकारी यानी जेसीओ भी थे। सेना की तरफ से यह जानकारी दी गई है।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जेसीओ और दो अन्य जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त पर थे, तभी तीनों फिसलकर खाई में गिर गए। इसे लेकर श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ट्वीट किया कि अग्रिम क्षेत्र में एक नियमित गश्त अभियान के दौरान एक जेसीओ और दो अन्य जवान बर्फ में फिसलकर गहरी खाई में गिर गए। तीनों बहादुरों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि जिस जगह सेना के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे वहां पर बर्फ जमी हुई थी। गश्त करते वक्त जवानों का पैर बर्फ की वजह से ही फिसल गया था, जिससे जवान अपना संतुलन खोते हुए गहरी खाई में गिर गए। इसमें जूनियर कमीशंड अधिकारी भी थे। घटना की जानकारी के बाद सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन जवानों को बचाया नहीं जा सका। उनके तीनों के पार्थिव शरीर खाई में से निकाले गए। तीनों जवानों के परिवार को सूचना दे दी गई है।