देशभर में 4 जून को होगी जेईई-एडवांस्ड, इस बार IIT गुवाहाटी करवाएगा एग्जाम
जयपुर। देशभर की आईआईटीज में प्रवेश के लिए जेईई- एडवांस्ड 2023 का आयोजन 4 जून का किया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा करवा रही एजेंसी आईआईटी गुवाहाटी ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिए है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक जेईई मेंस में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ परीक्षा परिणाम को प्रभावित नहीं करता, लेकिन जेईई एडवांस्ड में इंडिविजुअल सब्जेक्ट कटऑफ क्लियर होना अनिवार्य है। इसलिए परीक्षार्थियों को इस ओर ध्यान देना होगा।
16 हजार सीट्स के लिए 1.9 लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइड 2 लाख 50 हजार स्टूडेंट्स में से 1 लाख 90 हजार ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 100 से अधिक विदेशी छात्र भी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं। ये स्टूडेंट्स देशभर के 23 आईआईटीज की लगभग 16 हजार सीटों के लिए परीक्षा देंगे। परीक्षा 4 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगा। दोनों पेपर्स में उपस्थित होना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।
9 बजे शुरू होगी परीक्षा, 7 बजे तक रिपोर्टिंग
देशभर में परीक्षा केंद्रों पर पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी, लेकिन एडमिट कार्ड में परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे तक रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पेपर-1 के लिए विद्यार्थी सुबह 8: 30 बजे व पेपर- 2 के लिए दोपहर 2 बजे लॉग इन कर सकेंगे। विद्यार्थियों को आवश्यक रफ वर्क एवं गणना करने के लिए स्क्रिबल पेड सीट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। अतिरिक्त स्क्रिबल पेड दिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर ‘जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2023’ लिंक पर क्लिक करें। अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें। स्क्रीन पर नजर आ रहे एडमिट कार्ड को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें। परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए कार्ड का प्रट आउट लें।
(Also Read- Government Job: 500 पदों के लिए वैकेंसी जारी, उम्मीदवार ऐसे कर सकते हैं अप्लाई)