होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

JEE-Advanced आज, देशभर में 1.9 लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

33 संस्थानों में एडमिशन के लिए भाग्य आजमाएंगे स्टूडेंट्स, IIT गुवाहाटी ने सुरक्षा के लिए किए विशेष इंतजाम।
08:30 AM Jun 04, 2023 IST | BHUP SINGH

जयपुर। देशभर की आईआईटीज के अंडर ग्जुएट को रे र्सेज में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा रविवार को होगी। इस बार आईआईटी गुवाहाटी की ओर से कराई जा रही परीक्षा में देशभर में 1.9 लाख से ज्यादा विद्यार्थी भाग्य आजमाएंगे। इस परीक्षा के आधार 33 संस्थानों में प्रवेश मिलेगा जिनमें 23 IIT, 5 IISER, IIPE, IIST और RGIPT शामिल हैं। यह कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट दो पारियों में होगा।

यह खबर भी पढ़ें:-RBSE 10th Result 2023: 90.49% छात्रों ने गाड़े झंडे, प्रदेश में सबसे पीछे रही कोचिंग नगरी कोटा

पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों के लिए दोनों पेपर्स में शामिल होना अनिवार्य है। सुरक्षा के मद्नजर परीक् दे षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट सहित कोई भी वैलिड फोटो आईडी, पेन, पैंसिल और पारदर्शी बोतल में पीने का पानी ही लेकर जा सकेंगे। इनके अलावा किसी भी वस्तु पर पाबंदी रहेगी।

इन चीजों पर रहेगी पूर्णतया पाबंदी

स्मार्ट, डिजिटल, प्रोग्रामेबल या एनालॉग घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, प्रिंटेड, खाली या हस्तलिखित कागज, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, स्केल, इरेजर, ज्योमेट्री- पेंसिल बॉक्स्स, पाउच, कै लकु लेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पैन, स्कैनर, पर्स, हैंडबैग, कै मरा, चश्मा आदि।

ये रहेगा परीक्षा के बाद का कलेंडर

परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थी 9 जून को अपने आंसर चैक कर सकें गे। 11 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर की पर फीडबैक और कमेंट 12 जून शाम 5 बजे तक दिए जा सकें गे। फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों एक साथ 18 जून को सुबह 10 बजे जारी होंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-4712 पदों पर होगी पोस्टिंग: रीट लेवल-2- SST का रिजल्ट हुआ घोषित

राजस्थान के इन शहरों में होगी परीक्षा

जयपुर
अजमेर
भीलवाड़ा
बीकानेर
हनुमाननगढ़
जोधपुर
कोटा
सीकर
उदयपुर

Next Article