जेडीए ने 24 अधिकारीयों व कर्मचारीयों के खिलाफ लिया एक्शन, जारी किए नोटिस
जयपुर। आमजन से संबधित लंबित प्रकरणों को लेकर जेडिए ने 24 अधिकारीयों को नोटिस जारी किए है. फाइलों को 7 दिन से अधिक समय तक लंबित रखने के चलते जेडीए के सचिव ने नोटिस दिए है. क्योंकि सरकार की मंशा सपष्ट है कि कोई भी फाइल लंबे समय तक लंबित नहीं रहनी चाहिए. जाने किस- किस को मिले नोटिस...
इनको दिए नोटिस
जेडीए विभाग कि अधिकारीयों पर सख्त नजर आई. विभाग के सचिव ने आमजन से संबधित लंबित प्रकरणों की फाइलों को 7 दिनों से अधिक समय तक लंबित रखने पर जेडीए विभाग के सचिव ने एक उपायुक्त, 8 तहसीलदार और लिपिक वर्ग के कर्मचारी शामिल है. रविवार को कल 10 बजे जेडीए विभाग के उच्च अधिकारी ने बैठक ली जो करीब 3 बजे तक चली. जिसमें जाॅन में तमाम पेंडेंसी फाइलों को लेकर चर्चा कि गई. मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री या अन्य मंत्रीयों व विभाग के यहां से आने वाले पत्र को दर्ज कर उनकी निगरानी की जाती है.
कल हुआ लंबे समय तक मंथन
जेडीए के विभिन्न विभाग पर लंबित फाइलों को लेकर काफि लंबे समय तक कल रविवार को मंथन चला था. जेडीए आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें उपायुक्त व निदेशक शामिलथे. कल कि बैठक में नजर आया की नागरीक सेवा केंद्र का प्रजेंटेशन किया गया उसमें बताया गया की लंबित प्रकरण काफि ज्यादा है. आज ये देखा गया कि किस अधिकारी या कर्मचारी के पास कितनी फाइलें लंबित चल रही है. आज जिनको जेडीए ने 24 अधिकारीयें व कर्मचारियों को नोटिस दिए है वो नागरीक सेवा केंद्र में आम लोगों की जो फाइल थी वो उनके पासा 7 दिन से अधिक समय तक उनके पास थी.