होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Jaipur : गोवंश में बीमारी से आहत कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने नहीं मनाया जन्मदिन

10:38 AM Oct 02, 2022 IST | Jyoti sharma

Jaipur : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को अपना जन्मदिन नहीं मनाया। डोटासरा ने प्रदेश में लम्पी बीमारी से बड़ी संख्या में हुई गायों की मौत से आहत किसानों के दर्द में सहभागी बनते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया। जयपुर में उनके निवास पर मंत्री शकुंतला रावत, आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और और जन्मदिन की शुभकामना दी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सुबह गायों को चारा खिलाया और सीकर के लिए रवाना हो गए।

गोशाला पहुंच विभिन्न नेताओ ने की गायों की सेवा

जयपुर में श्रीराम गोशाला सांझरिया, दुर्गापुरा में भी गोसेवा की गई। गोशाला में पीसीसी सचिव जसवन्त गुर्जर, विधायक बगरू गंगा देवी, पीसीसी सचिव देशराज मीणा, रामसिंह कस्वा, ललित तूनवाल, ओबीसी विभाग प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव, पूर्व चेयरमैन बगरू मालूराम मीणा, सागर मावर आदि ने गोसेवा की। डोटासरा के जन्मदिन पर एनएसयूआई महासचिव प्रत्याशी संजय चौधरी द्वारा राजस्थान यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 113 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Jaipur :  नौ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के हुए तबादले

Next Article