होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IPS and IAS Transfer List : प्रदेश में 15 नए जिलों के बाद अब नए संभागों के गठन की तैयारी, 3 OSD लगाए

प्रदेश सरकार ने 15 नए जिलों को अस्तित्व में लाने की तैयारी के बाद अब 3 नए संभाग बनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
07:31 AM Jun 18, 2023 IST | Anil Prajapat

IPS and IAS Transfer List : जयपुर। प्रदेश सरकार ने 15 नए जिलों को अस्तित्व में लाने की तैयारी के बाद अब 3 नए संभाग बनाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत कार्मिक विभाग ने 14 आईपीएस और 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तीन आईएएस अधिकारियों को नए संभाग के विशेषाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सीएम अशोक गहलोत की घोषणा के अनुसार सरकार पाली, बांसवाड़ा, सीकर को नए संभाग बनाने की तैयारी कर रही है। इसी के लिए इन संभागों में ओएसडी लगाए गए हैं। 

इन संभागों में नए पुलिस रेंज कार्यालय के लिए तीन आईपीएस को ओएसडी लगाया है। आईपीएस एचजी राघवेन्द्र सुहासा को ओएसडी पाली, एस. परिमाला ओएसडी बांसवाड़ा और सत्येन्द्र सिंह को ओएसडी पुलिस सीकर लगाया है। आईएएस डॉ. मोहन लाल यादव काे सीकर के ओएसडी पद पर तो जोधपुर के आयुक्त कैलाश चंद मीणा को पाली व उदयपुर संभागीय आयुक्त, राजेंद्र भट्ट को बांसवाड़ा के ओएसडी का अतिरिक्त चार्जदिया है। 

एपीओ चल रहीं आरुषि अजेय मलिक को मिली पोस्टिंग 

एपीओ चल रही आरुषि अजेय मलिक को शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग और एच गुईटे को आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव निशक्तजन के पद पर पोस्टिंग दी है। वहीं श्रुति भारद्वाज को राज्य परियोजना निदेशक, एसएमएसए राजस्थान शिक्षा परिषद एवं आयुक्त स्कूल शिक्षा, अवधेश मीणा, संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग और उत्साह चौधरी का अति. आयुक्त वाणिज्य कर विभाग में तबादला किया गया है।

सस्पेंड IPS सुशील की जगह देवेन्द्र ओएसडी गंगापुर सिटी 

एडीजी मालिनी अग्रवाल, पुलिस प्रशिक्षण, सचिन मित्तल, एडीजी भर्ती बोर्ड व साइबर क्राइम, एडीजी वीके सिंह, टेलीकम्युनिके शन एंड टेक्निकल, गौरव श्रीवास्तव, आईजी कानून व्यवस्था, राजेन्द्र सिंह, आईजी आरएसी जयपुर, समीर कुमार सिंह, प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ (अजमेर), संजीव नैन को डीसीपी वेस्ट जयपुर कमिश्नरेट, वंदिता राणा एसपी दौसा लगाया है। नए जिलों के 3 ओएसडी बदले हैं। इनमें आईपीएस राजेन्द्र कुमार को ओएसडी अनूपगढ़ और पूजा आवाना को ओएसडी दूदू लगाया गया है। अजमेर मारपीट की घटना के बाद विवादों में आए आईपीएस सुशील कुमार की जगह देवेन्द्र कु मार विश्नोई को ओएसडी लगाया गया है।

वीके सिंह का फिर से तबादला

आईपीएस संजीव नैन और वंदिता राणा को एक्सचेंज किया है। एडीजी वीके सिंह को अब एडीजी टेलिकम्युनिके शन लगाया है। इनसे साइबर क्राइम का जिम्मा हटाया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरव श्रीवास्तव को आईजी कानून एवं व्यवस्था का जिम्मा दिया है। आईएएस भानुप्रकाश एटूरू को शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति व शासन सचिव गृह का कार्यभार सौंपा है।

Next Article