IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल का रहा है KL Rahul का प्रदर्शन, अपने दम पर जीता चुके है कई मैच
आईपीएल 2024 के चौथे मुकाबले में रविवार यानी 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होंने वाली है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेगा। यह दोनों टीमों का इस संस्करण में पहला मैच होगा।
यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2024 : आईपीएल फैंस की हुई बल्ले-बल्ले, Jio इस खास प्लान में दे रहा है खूब सारा डेटा फ्री, 3 महीने तक उठाएं आनंद
इस मुकाबले में एलएसजी के कप्तान केएल राहुल पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। केएल राहुल पर टीम को जीत दिलाकर अभियान का विजयी आगाज करने का भी दबाव बनाया है। आइए इसी बीच आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
केएल राहुल का राजस्थान के खिलाफ प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने रॉजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अब तक 14 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 14 पारियों में 48.25 की औसत और 129 की स्टाइक रेट से 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी जड़े है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन का रहा है।
IPL 2024 में राहुल बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड्स
केएल राहुल आईपीएल 2024 के 17वें संस्करण में अगर 2 शतक लगा देते हैं तो वह सर्वाधिक शतकों के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। अगर वह इस सीजन में 837 रन बनाते हैं तो उनके आईपीएल करियर में 5000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही आईपीएल करियर में केएल राहुल का रिकॉर्ड कमाल का रहा है। उन्होंने 118 मैचों की 109 पारियों में 132 की औसत और 134 की स्टाइक रेट से कुल 4163 रन बनाए है। जिसमें 4 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है।