For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

कांटेदार मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से दी मात

01:00 PM Apr 05, 2025 IST | Ashish bhardwaj
कांटेदार मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 12 रनों से दी मात

मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) की विस्फोटक शुरुआत के बाद आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मुकाबले में मुबंई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही एलएसजी ने इकाना स्टेडियम पर जीत का खाता खोल दिया है।

Advertisement

लखनऊ ने खड़ा किया 203 रन का स्कोर
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये आठ विकेट पर 203 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में मुबंई इंडियंस पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी। कप्तान हार्दिक पंड्या (36 रन पर पांच विकेट और 28 रन नाबाद) के अलावा सूर्य कुमार यादव (67) व नमन धीर (46) की सूझबूझ पारियों से 18वें ओवर तक जीत के लिये प्रयासरत थी मगर तिलक वर्मा के 25 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने के कारण मुबंई की उम्मीदों को करारा झटका लगा।

हार्दिक का प्रयास
पंड्या ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगा कर जीत के करीब पहुंचने का भरसक प्रयास किया मगर कसी हुयी गेंदबाजी के आगे उनकी कोशिश नाकाम साबित हुयी। मुबंई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण आज का मैच नहीं खेले। उनकी जगह पारी की शुरुआत विल जैक्स (5) और रायल रिकल्टन (10) ने की।

ओपनर्स के सस्ते में आउट होने के बाद नमन धीर ने सूर्य कुमार यादव के साथ स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। नमन ने आक्रामक अंदाज से खेलते हुये मात्र 24 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के कूट दिये थे। नमन के आउट होने के बाद सूर्या और तिलक वर्मा (25 रिटायर्ड हर्ट) ने अपने स्वाभाव के विपरीत संयम के साथ खेलना शुरु किया जिससे बीच के ओवरों में रन गति पर फर्क पड़ा और अंतत: यह सुस्ती टीम की हार का कारक बनी।

'बल्लेबाजी इकाई के रूप में पिछड़े'
हार्दिक ने बल्लेबाजों को भी फटकार लगाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम पिछड़ गए। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं और एक टीम के रूप में हार रहे हैं। किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। इसकी जिम्मेदारी पूरी बल्लेबाजी इकाई को लेनी होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।'

तिलक के रिटायर्ड आउट होने पर बयान
मुंबई ने तिलक वर्मा को उस समय रिटायर आउट करने का फैसला किया जब टीम को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। तिलक बड़ा शॉट खेलने में संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 23 गेंद में 25 रन बनाए। हार्दिक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, 'हमें कुछ बड़े शॉट की जरूरत थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहा था। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं लेकिन वह सफल नहीं होता है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें, मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं।'

लखनऊ को मिली जीत
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिचेल मार्श और एडेन मार्करम के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में सूर्यकुमार यादव ने भी पचासा जड़ा, लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई और मुंबई निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने 43 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट चटकाए। हार्दिक ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने मारक्रम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (दो), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (शून्य) के विकेट झटके।

.