होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Indian Railway: कुंभ मेले से पहले रैलवे ने ट्रैन रूट में बदलवा कर दिया है जानें किस ट्रेन को बदला है

02:51 PM Sep 05, 2024 IST | Sujal Swami

Railway News: भारत देश के सबसे प्रसिद्ध कुंभ मेले के कारण रैलवे मंत्रालय ने प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तनकिया है. जानें कब और क्या बदला है रूट व समय.

प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से प्रस्थान करेगी

महाकुम्भ 2025 मेले को देखते हुए रेलवे द्वारा प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह रेलसेवा प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज से आगमन करेगी.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकरी दी है.

यहां से जाने पूरी जानकारी-

  1. गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 11.01.25 से 27.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी.
  2. गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 10.01.25 से 26.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन करेगी.
  3. गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 10.01.25 से 28.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी.
  4. गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा दिनांक 09.01.25 से 27.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन करेगी.

क्या है कुंभ और कहां भरता है ये मेला

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जब बृहस्पति कुंभ राशि में और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है तो कुंभ मेले का आयोजन होता है. प्रयाग का कुंभ मेला सभी मेलों में अधिक महत्व रखता है. कुंभ का अर्थ है- कलश, ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि का भी यही चिह्न है. कुंभ मेले की पौराणिक मान्यता अमृत मंथन से जुड़ी हुई है. ये मेला हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज में भरता है कुंभ मेला.

Next Article