होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

World Cup 2023 से पहले भारत को मिली खुशखबरी, सर्जरी के बाद GYM में पसीना बहा रहा है ये स्टार बल्लेबाज

02:40 PM Jun 15, 2023 IST | Mukesh Kumar

World Cup 2023 : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग के करते हुए चोटिल हो गए थे। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में खेले मुकाबले में बाउड्री रोकने के दौरान चोटिल हो गया है। जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं केएल राहुल अपनी चोट के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। वो विदेश जाकर अपनी सर्जरी करवाई थी, जो सफल भी रही है। केएल राहुल ने अपनी रिकवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

यह खबर भी पढ़ेंं:- क्या बीसीसीआई ने किया Virat Kohli के साथ अन्याय? ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने लगाई बोर्ड को फटकार

GYM में पसीना बहाते नजर आए केएल राहुल
केएल राहुल ने अपनी रिकवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इस वीडियो में केएल राहुल जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। वो धीरे-धीरे अपनी वापसी की तरफ बढ़ रहे हैं। केएल राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, रिकवरी की जर्नी, हर एक छोटा कदम काफी महत्वपूर्ण रहता है।

भारतीय टीम के लिए खुशखबरी
केएल राहुल का रिकवरी भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इसी साल सितंबर में एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप है। राहुल भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी है और भारत में होने वाले विश्वकप में टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान है।

केएल राहुल का इंटरनेशन करियर
31 वर्षीय केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए 54 वनडे में 45.14 रन रेट से 1986 रन बनाए है, जिसमें 5 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। वहीं 47 टेस्ट मुकाबला में 33.44 रन रेट से 2642 रन बनाए है, जिसमें उनके 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल है। वहीं केएल राहुल ने टी20 करियर में 72 मैचों में 37.75 की रन रेट से 2265 रन बनाए है।

Next Article