For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

फिर लगेगी बैंकों के बाहर लंबी लाइनें! इंडिया लिखे रुपयों का क्या होगा? पूरा मामला यहां समझें

चर्चा है कि संसद के आने वाले विशेष सत्र में केंद्र सरकार देश का नाम आधिकारिक तौर पर बदलने जा रही है.
12:31 PM Sep 06, 2023 IST | Avdhesh
फिर लगेगी बैंकों के बाहर लंबी लाइनें  इंडिया लिखे रुपयों का क्या होगा  पूरा मामला यहां समझें

INDIA and Bharat: देश में बीते मंगलवार से एक अलग तरह की बहस चल रही है जहां देश के नाम को लेकर जोरों पर चर्चा हो रही है. दरअसल जी-20 कार्यक्रम के लिए वीआईपी मेहमानों को भेजे गए निमंत्रण पत्र में राष्ट्रपति के लिए 'इंडिया' के स्थान पर 'भारत' शब्द का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद इंडिया और भारत की बहस शुरू हो गई.

Advertisement

विपक्ष ने बिना समय गंवाएं मौका लपका और सरकार पर हमलावर हो गया. कांग्रेस ने कहा कि इंडिया गठबंधन के चलते मोदी सरकार डर गई है जिसके बाद देश का नाम बदलने का विचार किया जा रहा है.

वहीं सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि संसद के आने वाले विशेष सत्र में देश का नाम आधिकारिक तौर पर केंद्र सरकार बदलने जा रही है. इसके अलावा लोग चर्चा कर रहे हैं कि अगर देश का नाम भारत हो जाएगा तो इंडिया नाम कहां-कहां से हट जाएगा और करंसी, कंपनी, फिल्म, संस्थान हर कहीं से इंडिया शब्द हट जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर इंडिया नाम हट जाता है तो भारतीय करंसी पर इसका क्या असर पड़ेगा.

क्या सारे नोट फिर से बदले जाएंगे?

मालूम हो कि देश में चलने वाली सभी करंसी में सभी भारतीय नोटों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लिखा होता है ऐसे में अगर देश का नाम बदलता है तो इंडिया लिखे सभी रुपयों को लेकर संशय बना हुआ है. मीडिया रिपोर्टों में आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ कहते हैं कि अभी नोट बदलने को लेकर सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है ऐसे में ऐसे कयान लगाए जाना जल्दबाजी है.

इसके अलावा जानकारों का कहना है कि अगर सरकार नाम बदलती भी है तो फिर से नोटबंदी करने का जोखिम नहीं उठाएगी. दरअसल पिछली बार हुई नोटबंदी के बार सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी और उसका लंबे समय तक असर देखा गया था.

लंबा चलेगा पूरा प्रोसेस, समय मिलेगा!

वहीं सरकार इंडिया के स्थान पर भारत नाम करती भी है तो यह एक पूरी प्रक्रिया से होगा और इसके बाद रूपयों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नाम बदला भी जाएगा लेकिन यह प्रक्रिया किसी एक रात या दो दिनों में नहीं होगी. बताया जा रहा है कि इसके लिए बदलावों को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा और लोगों को पूरा समय दिया जाएगा.

.