For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IND vs AFG ODI World Cup 2023: भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया, वर्ल्ड कप में दूसरी जीत

भारत ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने बुधवार रात अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 6 विकेट से जीता था।
10:09 PM Oct 11, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
ind vs afg odi world cup 2023  भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया  वर्ल्ड कप में दूसरी जीत

IND vs AFG Match: भारत ने वनडे वर्ल्ड कप-2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम ने बुधवार रात अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 6 विकेट से जीता था। इस जीत से टीम इंडिया को 4 अंक मिले और वह प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। भारत का मुकाबला अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान से होगा।

Advertisement

अफगानिस्तान ने बनाए 272 रन

अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 272 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने महज 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया। भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान रोहित शर्मा और जसप्रित बुमरा का रहा है।

रोहित-ईशान ने शानदार शुरुआत दी

273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और इशान किशन ने शानदार शुरुआत दी। भारत ने 11.5 ओवर में ही 100 रन पूरे कर लिए थे। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 156 रन (112 गेंद) बनाए।

35 ओवर में ही मैच किया अपने नाम

टीम इंडिया ने महज 35 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान रोहित शर्मा और जसप्रित बुमरा का रहा. 2023 विश्व कप में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है।

कोहली खेली अर्धशतकीय पारी

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 55 और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने 25 नबाद रहे। कोहली की पारी में 6 चौके शामिल रहे। जबकि, अय्यर की पारी में 1 चौका और 1 छक्का शामिल रहा।

कुछ खास नही कर पाए अफगानी गेंदबाज

अफगानिस्तान के लिए सिर्फ राशिद खान को 2 विकेट लिए है। इस दौरान राशिद ने 8 ओवर में 57 रन खर्च किए। बाकी सभी गेंदबाज खाली हाथ रहे। टीम के लिए अजमतुल्लाह उमरजई सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 8.50 की इकॉनमी से 34 रन दिए।

.