Rajasthan Election: BJP की दूसरी लिस्ट का काउंटडाउन शुरू, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में 90 सीटों पर होगा मंथन
राजस्थान चुनाव में टिकटों के मंथन को लेकर थोड़ी देर में राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर बैठक होगी। इस बैठक में राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप के सभी नेता मौजूद रहेंगे।
06:45 PM Oct 19, 2023 IST
|
Kunal Bhatnagar
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान चुनाव में टिकटों के मंथन को लेकर राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर बैठक शुरु हो गई है। इस बैठक में राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप के सभी नेता मौजूद है। आज की बैठक में लगभग 90 सीटों को लेकर मंथन होगा। इसके बाद कल भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
यह नेता पहुंचे जोशी के आवास पर
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, सतीश पूनियां, कनकमल कटारा, कुलदीप बिश्नोई, अलका गुर्जर, विजया राहटकर और नीतिन पटेल जोशी के आवास पर पहुंच गए है। जानकारों की माने तो कल आयोजित बैठक में 69 मौजूदा विधायकों की सीटों को लेकर मंथन हो चुका है।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल
कल शाम 7 बजे भाजपा CEC की बैठक होगी। इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी की संभावना है। पीएम मोदी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
Next Article