For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IMD ने जारी किए बारिश के आंकड़े, मानसून ने तोड़ा दशकों का रिकॉर्ड, जानिए आज कहां होगी बारिश....

07:03 AM Sep 03, 2024 IST | NR Manohar
imd ने जारी किए बारिश के आंकड़े  मानसून ने तोड़ा दशकों का रिकॉर्ड  जानिए आज कहां होगी बारिश
Advertisement

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके चलते राजधानी जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर, नागौर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. जयपुर में रविवार शाम से लेकर सोमवार तक 120 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में अलवर, सीकर, अजमेर व नागौर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा और जयपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. नागौर में 72 एमएम बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का यह दौर अगले चार पांच दिनों तक जारी रह सकता है.

रिकॉर्ड टूटा, अब तक 49 फीसदी ज्यादा हुई बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में एक जून से दो सितम्बर तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मानसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश करीब 376 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 561 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस बार बारिश के पिछले कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं.

मौसम विभाग ने अगस्त माह में होने वाली बारिश के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें मानसून सीजन में अगस्त में इस बार 344 एमएम औसत बरसात हुई, जो साल 2011 से 2023 तक सबसे ज्यादा है. इतनी बारिश अब तक किसी भी महीने में नहीं हुई. इससे पहले साल 2016 में अगस्त में 277.7 एमएम बरसात दर्ज हुई थी जो पिछले 13 साल में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड था. मौसम विभाग का मानना है कि राज्य में सितंबर के दूसरे सप्ताह तक मानसून एक्टिव रह सकता है.

येलो और ऑरेंज अलर्ट किया जारी

मौसम केंद्र जयपुर ने आज चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर बांसवाड़ा, कोटा, भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं, यहां पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा दौर होने की तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है.

इसके अलावा जयपुर दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सिरोही, अजमेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, पाली बाडमेर हनुमानगढ़, बारां, बूंदी, प्रतापगढ़ झालावाड़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

.