For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जालौर में भीषण सड़क हादसा: दो जीपों की टक्कर में 4 की मौत, 13 घायल

07:14 PM Jun 11, 2025 IST | Digital Desk
जालौर में भीषण सड़क हादसा  दो जीपों की टक्कर में 4 की मौत  13 घायल

जालौर: राजस्थान के जालौर जिले में मंगलवार (10 जून) देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा आहोर थाना क्षेत्र के तखतगढ़ रोड पर करीब 12 बजे हुआ, जब दो जीपों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।

Advertisement

सांड के अचानक आ जाने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक दुर्घटना उस समय हुई जब एक काले रंग का सांड अचानक दोनों गाड़ियों के बीच सड़क पर आ गया। आहोर थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि एक तूफान जीप मोरू गांव (तखतगढ़) से आहोर की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी जीप आहोर से तखतगढ़ की दिशा में बढ़ रही थी। जैसे ही दोनों वाहन चरली गांव के पास पहुंचे, सड़क पर आए सांड को बचाने की कोशिश में दोनों ड्राइवरों का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ियां अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों जीपें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

चार लोगों ने गंवाई जान, 13 घायल

इस हृदयविदारक हादसे में मोरू गांव निवासी पूरण सिंह पुत्र जबरसिंह, जगदीश सिंह पुत्र सरद वैष्णव और रखमा देवी पत्नी मनासाराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल शारदा पत्नी डूगरदास ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें छह महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी बताई जा रही हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तत्काल सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल और आहोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस के जरिए पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.