For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Hop Electric LEO का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

02:11 PM Jan 26, 2023 IST | Mukesh Kumar
hop electric leo का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च  जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Hop Electric LEO : महंगे पेट्रोल की वजह से आम जनता अब इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ आकर्षित हो रही है। दोपहिया वाहन कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में होप इलेक्ट्रिक LEO ने भारतीय बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस नए इलेक्ट्रिक वैरीअंट को मार्केंट में लॉन्च करते हुए कंपनी लगातार भारतीय बाजारों में कस्टमर्स को कैप्चर करने में जुट गई है। कंपनी की रिपोर्ट की मानें तो होप एलईओ ईवीओ स्कूटर (Hop Leo EvQ Scooter) के नए मॉडल को जल्दी ही मार्केट में उपलब्ध कराने की तैयारियों में जुट गई है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत और फीचर्स।

Advertisement

120 KM की मिलेगी टॉप रेंज
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावरफुल बैटरी का यूज किया है। सिंगल चार्ज में होप एलईओ का नया स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं हॉप इलेक्ट्रिक लियो 2500 वाट पीएमएसएम मोटर द्वारा संचालित है। हॉप इलेक्ट्रिक LEO को इसकी 1.48 Kwh बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं। इसके साथ ही 2.1 kWh के इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 2.95 बीएचपी की 90 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

जानिए Hop Leo की कीमत और फीचर्स
हॉप इलेक्ट्रिक लीओ की कीमत 81.999 रुपये से शुरू होकर 95.999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह बेसिक और एक्सटेंडेड दो वेरियंट में उपलब्ध है। बता दें कि हॉप इलेक्ट्रिक लियो 2500 वाट PMSM मोटर द्वारा संचालित है। हॉप इलेक्ट्रिक LEO को इसकी 1.48 Kwh बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 घंटे लगते हैं। इसमें थर्ड पार्टी GPS ट्रैकर के साथ एक LCD डिजिटल कंसोल भी है। स्कूटर पांच कलर ऑप्शन- व्हाइट, ब्लैक, ब्लू, ग्रे और रेड में उपलब्ध है।

.