होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Hindaun Vidhan Sabha: हर बार पार्टी और विधायक बदलने का रीवाज, क्या है सियासी समीकरण

राजस्थान के करौली जिले की हिंडौन विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। हिंडौन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हर चुनाव में अपना विधायक और पार्टी बदलती नजर आती है।
02:26 PM Oct 18, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर लगातार राजनीति पार्टियां 2023 में अपनी सरकार बनाने को लेकर जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी है। इस बीच सच बेधड़क भी आपको लगातार राजस्थान की 200 विधानसभा सीट को लेकर प्रत्येक सीट के समीकरण बता रहा है। इस बीच आज हम आपको करौली जिले की हिंडौन विधानसभा सीट के बारें में जानकारी देगे। यहां पर सियासी समीकरण क्या है? आइए जानते है…

हर बार पार्टी और विधायक दोनो बदले

राजस्थान के करौली जिले की हिंडौन विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। हिंडौन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हर चुनाव में अपना विधायक और पार्टी बदलती नजर आती है। 1972 के बाद से क्षेत्र की जनता ने किसी को दोबारा विधायक बनने का मौका नहीं दिया। 1972 के बाद जब भी विधानसभा चुनाव हुआ तो वहां के विधायक को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

पिछले तीन चुनाव के समीकरण

बीजेपी ने राजकुमारी को उतारा मैदान में

भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 41 प्रत्याशियों की लिस्ट में करौली की हिंडौन विधानसभा से राजकुमारी जाटव को उम्मीदवार बनाया है। इधर, भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी जाटव को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से लगातार उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व से भाजपा प्रत्याशी को बदलने की मांग कर रहे है।

यहां बीजेपी की राह कठिन

विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग से पिछले चुनाव में बीजेपी पार्टी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो गया था। यहीं कारण है कि 2023 के चुनाव में राष्ट्रीय नेतृत्व भरतपुर संभाग पर फोकस दे रहा है। पूर्वी राजस्थान में आने की वजह से अबकि बार यहां पर ईआरसीपी का मुद्दा भी बीजेपी पर हावी होने वाला है।

Next Article