होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

राजस्थान में इस साल गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड, फरवरी में पड़ रही अप्रैल-मई जैसी गर्मी, बाड़मेर रहा सबसे गर्म

फरवरी के तीसरे सप्ताह में पड़ रही अप्रैल-मई जैसी गर्मी ने प्रदेशवासियों को दिन और रात में पंखे चलाने पर मजबूर कर दिया है।
01:34 PM Feb 20, 2023 IST | Anil Prajapat

जयपुर। फरवरी के तीसरे सप्ताह में पड़ रही अप्रैल-मई जैसी गर्मी ने प्रदेशवासियों को दिन और रात में पंखे चलाने पर मजबूर कर दिया है। प्रदेश का बाड़मेर जिला सोमवार को सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि, शनिवार को यहां का तापमान 38.3 सेल्सियस दर्ज हुआ था, फरवरी 2022 में बाड़मेर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

दूसरी तरफ प्रदेश के हनुमानगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दस जिलों का तापमान 35 डिग्री से ऊपर एवं न्यूनतम तापमान डबल डिजिट में दर्ज हुआ। राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.6 एवं अधिकतम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान की परिस्थिति और मौसम के जो मॉडल फरवरी में सामने आए हैं, उन्हें देखकर इस सीजन गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने की आशंका है।

15 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के 15 शहरों का अधिकतम तापमान सोमवार को 30 डिग्री से ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर का अधिकतम तापमान 34.6, अलवर का 31.5, बाड़मेर का 38, भीलवाड़ा का 35, बीकानेर का 36, चित्तौड़गढ़ का 35.4, चूरू का 35.8, जयपुर का 33.2, जैसलमेर का 37.5, जोधपुर का 35.8, कोटा का 33.1, पिलानी का 33.9, सीकर का 33, श्रीगंगानगर का 32.6 और उदयपुर का 33.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

24 जिलों का न्यूनतम पारा 10 डिग्री से ज्यादा

प्रदेश के 24 जिलों में सोमवार को न्यूनतम पारा 10 डिग्री से ज्यादा रिकॉड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर का न्यूनतम तापमान 17.6, अलवर का 11.8, अंता बारां का 11.5, बाड़मेर का 15.8, भीलवाड़ा का 12, बीकानेर का 17.5, बूंदी का 14.4, चित्तौड़गढ़ और चूरू का 13.4, धौलपुर का 11, हनुमानगढ़ का 14.3, जयपुर और अजमेर का 17.2, जैसलमेर का 17.5, जालौर का 12, जोधपुर का 15.5, कोटा का 15.7, पाली का 16.8, पिलानी का 15.6, सीकर का 14.3, सिरोही का 14, श्रीगंगानगर का 15, टोंक का 13.2 और उदयपुर का 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

दो दिन बाद तापमान में मामूली गिरावट की आशंका

मौसम जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 4 दिनों में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि 22 फरवरी बाद उत्तरी हवाओं के असर के चलते तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। लेकिन अब तेज ठंड बढ़ने की संभावना कहीं भी नहीं है। प्रदेश में आंशिक सर्दी के लिहाज से भी यह आखिरी सप्ताह है।

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष यूं बढ़ा टेम्प्रेचर

प्रदेश के तापमान में फरवरी 2022 और 2023 के अधिकतम तापमान में रविवार को दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़त दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में पिछले वर्ष फरवरी में अधिकतम तापमान 31.4 दर्ज हुआ था जो सोमवार को बढ़कर 33.2 डिग्री सेल्सियस के अलावा बीकानेर में पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम तापमान में 4 डिग्री का अंतर दर्ज हुआ।

उत्तरी हवाएं रुकने से बढ़ा पारा

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में तापमान बढ़ने का कारण उत्तर भारत में सक्रिय हुए वेस्टर्नडिस्टरबेंस का होना है। इस डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तरी हवाएं रुक गई हैं, जिससे लगातार प्रदेश के तापमान में इजाफा हो रहा है। जाती हुई फरवरी में प्रदेश के कुछ शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

ये खबर भी पढ़ें:-अब काले कपड़े पहन रानीवाड़ा में दौड़े बहरोड़ विधायक

Next Article