होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Haider Ali : क्या पाकिस्तानी बल्लेबाज जानबूझकर हुआ ऑउट? Video देखकर आप पकड़ लेंगे माथा

03:58 PM Jun 09, 2023 IST | Mukesh Kumar

Haider Ali Out Stumping : इंग्लैंड में खेली जा रही वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट लीग का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद फैंस भी यह सोचने मजबूर हो जाएगे, कि पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली कही जानबूझर तो ऑउट नहीं हुए है? वायरल वीडियो देखने के बाद आपको हंसी भी आयेगी और ये भी लगेगा कि विकेटकीपर ने बल्लेबाज के साथ अन्याय कर दिया है। लेकिन जब अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया, तो फिर इस फैसले पर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

यह खबर भी पढ़ेंं:- क्या बीसीसीआई ने किया Virat Kohli के साथ अन्याय? ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने लगाई बोर्ड को फटकार

अजीबोगरीब तरीके से ऑउट हुए हैदर अली

बता दें कि इंग्लैंड के वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 में डर्बीशर और बर्मिघम बीयर्स के बीच मुकाबला खेला गया था। बर्मिंघम बीयर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सैम हैन ने खेली है। 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डर्बीशर को हैदर अली और लुईस रीस ने शानदार शुरुआत दिलाई, हैदर अली ने 48 रनों पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, मगर तभी कुछ ऐसा हुआ कि हैदर अली अजीबोगरीब तरीके से ऑउट हो गए।

हैदर अली को महंगा पड़ा चालाकी दिखाना

डर्बीशर की तरफ से खेल रहे हैदर अली को चालकी दिखना उन पर ही भारी पड़ गई है, हालांकि बर्मिंघम बीयर्स के विकेटकीपर एलेक्स डेविस पर भी कई सवाल उठाए जा रहे है। हुआ कुछ ऐसा ही हैदर अली स्टम्पिंग ऑउट हो गए। बता दें कि बर्मिंघम बीयर्स की तरह से गेंदबाज डैनी ब्रिग्स की एक गेंद को खेलने के लिए हैदर अली क्रीज से आगे आए, लेकिन वो चूक गए, इसपर विकेट के पीछे खड़े एलेक्स डेविस ने उन्हें स्टम्प ऑउट करना चाहे, लेकिन हैदर ने वक्त रहते क्रीज पर लौट गए और गेंद विकेटकीपर के हाथ में ही थी, लेकिन अचानक हैदर 1 रन लेने के लिए दौड़ने लगे, इसी दौरान विकेटकीपर ने स्टंम उड़ा दिए और अंपायर से स्टम्पिंग की अपील की है।

क्या जानबूझकर ऑउट हुए हैदर अली?

हैदर अली को इस प्रकार आउट होने के बाद क्रिकेट जगत में कई प्रकार के सवाल उठ रहे है। फैंस कह रहे है कि जब वो स्टम्पिंग से बच गए थे कि तो फिर दोबारा क्यों रन लेने के लिए क्रीज से बाहर दौड़े। हैदर को क्यों नहीं पता चल पाया था कि गेंद विकेटकीपर के ग्लव्स में ही है। हालांकि अंपायर ने नियमों के दायरे में रहते हुए आउट करार दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Next Article