होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को एप डाउनलोड करवाकर लगाया सवा दो लाख का चूना

साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। इस बार शातिर ठगों ने रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को सवा दो लाख रूपए का चूना लगा दिया।
01:01 PM Feb 16, 2023 IST | Anil Prajapat

अजमेर। साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। इस बार शातिर ठगों ने रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को सवा दो लाख रूपए का चूना लगा दिया। मामले में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। क्रिश्चियनगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक कुम्भाराम ने बताया कि रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर उमेश चंद गुप्ता के साथ बैंकिंग की सहायता करने के नाम पर ठगी की।

आरोपी ने बैंकिंग की सहायता के लिए उमेश चंद से एक एप डाउनलोड करवाया और इसके बाद ओटीपी भी पूछा जिसे उमेश चंद ने बता दिया। इसके बाद पहली बार में 24 हजार 977 रूपए और दुसरी बार 1 लाख 98 हजार 55 रूपए निकाल लिए। अकाउंट से रूपए निकलने का मैसेजद देखकर उमेशचंद को धक्का लगा। उन्होंने इस संबंध में क्रिश्चियनगंज थाने में एक रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मुकदम दर्ज कर लिया है और मामले की जांच हेडकांस्टेबल सुमेर सिंह कर रहे हैं।

सजगता ही है बचाव

बढ़ती ऑनलाइन ठगी की वारदातों को रोकने के लिए हालाकि पुलिस प्रयास कर रही है, लेकिन शातिर ठगों के आगे पुलिस के प्रयास नाकाफी है। ऐसे में आमजन को चाहिए कि वह सजग रहकर इन वारदातों से बचें। किसी भी व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधी जानकारी कभी शेयर नहीं करें और अनचाहे लिंक पर क्लिक भी करने से बचें। इसके साथ ही अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भी अपने मोबाइल नम्बर या जन्म दिनांक को नहीं रखें। साथ ही इसे समय समय पर बदलते रहें। मोबाइल को हर कहीं चार्जिंग पर लगाने से भी बचें। इस तरह से सजगता बरतकर ही ऑनलाइन ठगी की वारदातों से बचा जा सकता है।

(नवीन वैष्णव)

Next Article