For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को एप डाउनलोड करवाकर लगाया सवा दो लाख का चूना

साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। इस बार शातिर ठगों ने रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को सवा दो लाख रूपए का चूना लगा दिया।
01:01 PM Feb 16, 2023 IST | Anil Prajapat
रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को एप डाउनलोड करवाकर लगाया सवा दो लाख का चूना

अजमेर। साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। इस बार शातिर ठगों ने रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को सवा दो लाख रूपए का चूना लगा दिया। मामले में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। क्रिश्चियनगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक कुम्भाराम ने बताया कि रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर उमेश चंद गुप्ता के साथ बैंकिंग की सहायता करने के नाम पर ठगी की।

Advertisement

आरोपी ने बैंकिंग की सहायता के लिए उमेश चंद से एक एप डाउनलोड करवाया और इसके बाद ओटीपी भी पूछा जिसे उमेश चंद ने बता दिया। इसके बाद पहली बार में 24 हजार 977 रूपए और दुसरी बार 1 लाख 98 हजार 55 रूपए निकाल लिए। अकाउंट से रूपए निकलने का मैसेजद देखकर उमेशचंद को धक्का लगा। उन्होंने इस संबंध में क्रिश्चियनगंज थाने में एक रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मुकदम दर्ज कर लिया है और मामले की जांच हेडकांस्टेबल सुमेर सिंह कर रहे हैं।

सजगता ही है बचाव

बढ़ती ऑनलाइन ठगी की वारदातों को रोकने के लिए हालाकि पुलिस प्रयास कर रही है, लेकिन शातिर ठगों के आगे पुलिस के प्रयास नाकाफी है। ऐसे में आमजन को चाहिए कि वह सजग रहकर इन वारदातों से बचें। किसी भी व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधी जानकारी कभी शेयर नहीं करें और अनचाहे लिंक पर क्लिक भी करने से बचें। इसके साथ ही अपनी जीमेल आईडी का पासवर्ड भी अपने मोबाइल नम्बर या जन्म दिनांक को नहीं रखें। साथ ही इसे समय समय पर बदलते रहें। मोबाइल को हर कहीं चार्जिंग पर लगाने से भी बचें। इस तरह से सजगता बरतकर ही ऑनलाइन ठगी की वारदातों से बचा जा सकता है।

(नवीन वैष्णव)

.