For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को वीसी के जरिए कोर्ट में किया जाएगा पेश, छावनी में तब्दील हुआ थाना

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाने के बाद आज जयपुर पुलिस वीसी के जरिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी।
11:28 AM Feb 16, 2023 IST | Anil Prajapat
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को वीसी के जरिए कोर्ट में किया जाएगा पेश  छावनी में तब्दील हुआ थाना

जयपुर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाने के बाद आज जयपुर पुलिस वीसी के जरिए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया की लॉरेंस को वीसी के जरिए पेश करने की तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के मद्देनजर जवाहर सर्किल थाने को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि लॉरेंस की पेशी के बाद उसे करीब दो से तीन दिन की रिमांड पर लिया जा सकता हैं। रिमांड अवधी के दौरान उसे जवाहर सर्किल थाने के हवालात में भारी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।

Advertisement

वहीं, थाने के अंदर और बाहर अत्याधुनिक स्वचलित हथियारों के साथ सुरक्षा गार्ड व कमांडोज तैनात किए गए हैं। पूरे थाने को चारों ओर से कमांडोज ने घेरे रखा है, जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं। जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित जी-क्लब पर हुई फायरिंग के मामले में लॉरेंस को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया है। क्लब पर फायरिंग करने से पहले मालिक को 5 करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकाया गया था। रूपए नहीं मिले तो दहशत फैलाने के लिए 17 राउंड फायर किए गए।

इस कांड में अनमोल विश्नोई और रितिक बॉक्सर का नाम सामने आया था, दोनो लॉरेंस के लिए काम करते हैं और विदेश में बताए जा रहे हैं। पुलिस अब लॉरेंस को काबू कर उन तक पहुंचने के प्रयास में है। जयपुर में अन्य थानों में लॉरेंस के खिलाफ जो केस दर्ज हैं, उनमें पूछताछ के लिए उसे आगामी दिनों में रिमांड पर लिया जाएगा। फिलहाल, इस केस में रिमांड पूरी होने पर उसे वापस पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

रंगदारी मामले में होगी पूछताछ

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में लॉरेंस के नाम पर राजधानी के आधा दर्जन कारो​बारियों को इंटरनेट कॉल के जरिए करोडों रूपयों की रंगदारी मांगी जाने के मामले में भी लॉरेंस से पूछताछ की जाएगी। लॉरेंस के राजस्थान नेटवर्क को भी खंगाला जाएगा और साथ ही उसके गुर्गों व शॉर्प शूटर्स के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया की लॉरेंस से देर रात तक सीएसटी, डीएसटी और आला अधिकारियों ने पूछताछ की, जिसके बाद लॉरेंस हवालात में चिंतित नजर आया। पूरी रात लॉरेंस हवालात में टहलता रहा और जमीन पर लेट कर करवटे बदलता रहा। लॉरेंस से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना हैं।

(रिपोर्टर: विनय पंत)

.