For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

ओलंपिक विजेता, सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक, कौन है राज्यवर्धन राठौड़ जो अब आजमाएंगे विधानसभा में किस्मत

राजस्थान की 200 विधानसभा में सबसे बड़ी विधानसभा जयपुर की झोटवाड़ा है। यहां से बीजेपी ने जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है।
07:29 PM Oct 09, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
ओलंपिक विजेता  सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक  कौन है राज्यवर्धन राठौड़ जो अब आजमाएंगे विधानसभा में किस्मत

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की 200 विधानसभा में सबसे बड़ी विधानसभा जयपुर की झोटवाड़ा है। यहां से बीजेपी ने जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया है। वर्ष 2014 में भाजपा ने उन्हें जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया। राठौड़ को वर्ष 2014 से 2019 के बीच केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद भी मिला। वे वर्ष 2019 में लगातार दूसरी बार भी जयपुर ग्रामीण से सांसद बने।

Advertisement

2005 में पद्म श्री से सम्मानित

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवीएसएम (जन्म 29 जनवरी 1970) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व पेशेवर निशानेबाज हैं। एक निशानेबाज के रूप में, उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करने के बाद 2004 ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता। एक दशक से अधिक के करियर में उन्होंने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी कई पदक जीते। उन्हें 2005 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

लगातार दूसरी बार सांसद बने

सेना और शूटिंग से सेवानिवृत्ति के बाद, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2014 में भारतीय जनता पार्टी जयपुर संसदीय सीट से टिकट मिला और जीते भी। नवंबर 2014 में, सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री बने। 2019 में लगातार दूसरी बार भी जयपुर ग्रामीण से सांसद बने। वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।

2017 में मिला था स्वतंत्र प्रभार

2017 से लेकर मई 2018 तक खेल व युवा मामलों के मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिला था। इसके साथ ही वो सूचना व प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री बने रहे। राठौर को पद्मश्री और अतिविशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है।

.