पश्चिम बंगाल के एक मेले में गुब्बारे में भरने वाली गैस का सिलेंडर फटा, 4 लोगों की मौत
जयनगर। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के जयनगर में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक मेले के दौरान गुब्बारे में भरने वाले गैस का सिलेंडर फट गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बार पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। मेले में उत्साह से घुम रहे लोग अचानक सदमें में आ गए। बता दें कि यह हादसा रविवार की रात करीब 9 बजे हुआ, जिसमें गुब्बारे बेचने वाले सहित 4 लोगों की मौत हो गई।
कोलकाता अस्पताल में किए गए भर्ती
इस हादसे में गुब्बारा बेच रहे विक्रेता के आस-पास के कुछ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना के बाद पूरे मेले में गमगीन माहौल हो गया। यह घटना जयनगर के राजापुर-काराबेग ग्राम पंचायत के बत्रा गांव की है।
उत्साह के मौके पर हुआ हादसा
मेले में सभी लोग बड़े उत्साह से घुम रहे थे। सभी तरफ चहल-पहल और रौनक के नजारे थे। लेकिन तभी इस हादसे से मेले में सन्नाटा पसर गया। दरअसल यह हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे एक व्यक्ति गुब्बारे बेच रहा था। उस समय गुब्बारा विक्रेता गुब्बारे में गैस भर रहा था तभी सिलेंडर फट गया। इस हादसे में 4 लोग की मौत हो गई और अन्य कई लोग घायल हो गए।
इस घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान कुतुबुद्दीन मिस्त्री (38), मुचीराम हलदर (55), साहिन मोल्ला (12) और अबीर गाजी (9) के रूप में हुई है। इनमें से मुचिराम गुब्बारे बेचने वाला था। मुचिराम पूर्व रघुरनाथपुर का निवासी था।
(Also Read- अब असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.0 रही रिएक्टर स्केल पर तीव्रता)