होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

घासेड़ा का पूर्व सरपंच निकला ATM लूट का मास्टरमाइंड, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 आरोपी, आधा दर्जन वारदातें कबूली

पुलिस ने एटीएम लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
03:24 PM Feb 01, 2023 IST | Anil Prajapat

अलवर। पुलिस ने एटीएम लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पिछले महीने बहरोड़ कस्बे में एटीएम से साढ़े 15 लाख रुपए की लूट की वारदात करना कबूल किया है। साथ ही आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घासेड़ा का पूर्व सरपंच एटीएम लूट का मास्टरमाइंड है और इस वारदात में उसका भतीजा भी शामिल है। पुलिस अब मास्टरमाइंड सहित एटीएम लूट गिरोह के बाकी तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर की रात बहरोड़ कस्बे के मिडवे के पास बने एटीएम से बदमाश 15.5 लाख रुपए का कैश लूटकर ले गए थे। जिस पर लूटेरों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। डीएसटी फर्स्ट और सेकंड टीम ने साइबर सेल की मदद से बदमाशों की लोकेशन का पता लगाया। दो एटीएम लूट के आरोपियों की लोकेशन मेवात पाई गई। जिस पर टीम ने दबिश देकर हरियाणा के पलवल से दो बदमाशों गिरफ्तार किया है।

पूर्व सरपंच के घर पैसों का बंटवारा करते थे आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया एटीएम लूट का मास्टरमांइड घासेड़ा का पूर्व सरपंच अशरफ है। अशरफ गैंग को चलाता था और वो ही आरोपियों को गाड़ी व पैसे मुहैया कराता था। मास्टरमाइंड के इशारे पर ही पूर्व सरपंच का भतीजा अन्य साथियों की मदद से एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। एटीएम लूट के बाद आरोपी पूर्व सरपंच के घर पहुंचकर पैसों का बंटवारा करते थे। मास्टर माइंड अशरफ किसी आरोपी को एक लाख तो किसी को दो लाख देकर फ्री कर देता था और बाकी रुपये अपने पास रखता था।

बहरोड़, कोटपुतली व शाहपुरा में लूट की वारदात कबूली

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने प्रदेश के कई जिलों में आधा दर्जन से अधिक एटीमए लूट की वारदात कबूल की है। साथ ही आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बहरोड़, कोटपुतली व शाहपुरा में एटीएम लूटे थे । लेकिन, नीमराणा और अलवर में वो एटीएम लूटने में नाकामयाब रहे थे। जिसके चलते पुलिस प्रशासन बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पूर्व सरपंच का भी भतीजा शामिल है। एटीएम लूट की वारदात के बाद लुटे हुए रुपयों का बंटवारा भी पूर्व सरपंच के घर होता था।

पुलिस को एक महीने से थी आरोपियों की तलाश

गौरतलब है कि अलवर पुलिस को काफी दिनों से एटीएम लूट गैंग के आरोपियों की तलाश थी। आखिरकार, पुलिस ने एक महीने की मशक्कत के बाद दो आरोपियों को दबोच लिया। इसके साथ ही लूट की वारदातों को खुलासा हो गया। पुलिस अब बाकी तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अब कोर्ट में पेश कर आरोपियों को रिमांड पर लेगी, ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। इस पूरी कार्रवाई में डीएसटी फर्स्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एएसआई सदीक खान, एएस आई हरविलास, सतपाल हेड कांस्टेबल, राकेश, महेश व ओम प्रकाश की भूमिका अहम रही ।

Next Article