For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बीजेपी का कुनबा बढ़ा, 4 निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन, पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा और बागियों की हुई वापसी

Lok Sabha Elections : राजस्थान में बीजेपी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा और 4 बागी विधायकों ने बिना कोई शर्त समर्थन दिया है।
05:19 PM Mar 23, 2024 IST | BHUP SINGH
बीजेपी का कुनबा बढ़ा  4 निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन  पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा और बागियों की हुई वापसी

Lok Sabha Elections : राजस्थान में बीजेपी का कुनबा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पार्टी 'मिशन 25' को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के कई दिग्गज नेता अब तक भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं तो कई निर्दलीय विधायक अपना समर्थन दे चुके हैं।

Advertisement

शनिवार को चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दया। इसमें चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, साचौर विधायक जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज और बयाना से विधायक रितु बनावत शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व सासंद गोपाल सिंह ईडवा ने भी बीजेपी जॉइन की।

यह खबर भी पढ़ें:-‘पेपर लीक मामले में राजस्थान में होगा बड़ा एक्शन’ डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया इशारा?

बीजेपी से बागी होकर कोटपूतली से चुनाव लड़ने वाले मुकेश गोयल, बस्सी से चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र मीणा, जालम संह रावलोत, विकेश खोलिया, सुखवंत सिंह, विजय मीणा और दानाराम चौधरी भी बीजेपी में शामिल हो गए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा-'गोपाल सिंह ईडवा ने मेरे सामने चुनाव लड़ा था। आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन्होंने आज बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है। यह भी चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने।'

यह खबर भी पढ़ें:-जयपुर शहर सीट को लेकर बढ़ी गहमागहमी…BJP ने बदली रणनीति! नए ब्राह्मण चेहरे पर लग सकता है दांव

.