एक चेहरे पे लगे है कई चेहरे, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की भावुक पोस्ट
11:59 AM Jul 07, 2025 IST | Ashish bhardwaj
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जल संसाधन राज्य मंत्री रहे प्रो सांवरलाल जाट की अजमेर के सिरोंज गांव में प्रतिमा का अनावरण किया गया. सांवरलाल जाट का 2017 में लंबी बीमार के बाद 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. वसुंधरा राजे ने सिरोंज में पूर्व मंत्री सांवरलाल जाट की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखी है.
Advertisement
'एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं'
एक्स पर एक लंबी पोस्ट में वसुंधरा राजे ने लिखा कि मौसम और इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं. आजकल राजनीति में लोग नई दुनिया बसा लेते हैं, एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं. पर प्रो.सांवरलाल जाट ऐसे नहीं थे. वे मरते दम तक मेरे साथ थे.