सीकर के बाद अब अलवर में फायरिंग, बाल-बाल बचा गैंगस्टर लादेन, पैरों में गोली लगने से 2 बहन हुई घायल
अलवर। राजस्थान में गैंगवार की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले ही सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद अब ताजा मामला अलवर जिले में सामने आया है। जिले के बहरोड़ में गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। हालांकि, गैंगस्टर विक्रम तो इस फायरिंग में बाल-बाल बच गया। लेकिन, इस फायरिंग में दो महिलाएं गोली लगने से घायल हो गई। फिलहाल, दोनों घायल महिलाओं का अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन को गुरुवार सुबह मेडिकल के लिए लाया गया था। इस दौरान दो बदमाशों ने गैंगस्टर पर फायरिंग कर दी। चौंकाने वाली बात ये है कि भारी पुलिस जाब्ता होने के बावजूद भी गैंगस्टर के खौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस के सामने ही बदमाशों ने गैंगस्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि, वो बाल-बाल बच गया। लेकिन, लेकिन उसके समीप बैठी अस्पताल में दिखाने आई दोनों महिलाओं के गोली लगी है।
फायरिंग में गैंगस्टर बाल-बाल बचा
पुलिस के मुताबिक जानकारी के अनुसार आज सुबह विक्रम उर्फ लादेन को पुलिस सुरक्षा में बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। जब वह बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था तो उसी वक्त दो बदमाश आए और फायरिंग कर दी। फायरिंग में बदमाशों की गोली से लादेन तो बच गया लेकिन दोनों बहनें घायल हो गई। फायरिंग के बाद दोनों बदमाश भाग गए। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
पैर में गोली लगने से दो सगी बहनें घायल
फायरिंग में घायल दोनों महिलाएं सगी बहन हैं। यह दोनों बहने समीपवर्ती गांव नांगल खोरिया की बताई गई हैं। बत्ती देवी और भतेरी देवी के पैर में गोली लगने से घायल हो गई। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनों बहनों का उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों बहनों के पैरों में गोली लगी है। जिन्हें निकाल दिया गया है और अब दोनों बहनों की हालत खतरे बाहर है।
छावनी में तब्दील हुआ बहरोड़ अस्पताल
बहरोड़ अस्पताल में फायरिंग की घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में ही अस्पताल और आसपास का परिसर पुलिस छावनी बन गया। बहरोड़ सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए आए गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। फिलहाल, फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए, जिनको पुलिस सीसीटीवी कैमरे में चिन्हित कर ढूंढने का प्रयास करने में लगी हुई है। पुलिस ने इस मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन भी कर दिया है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही फायरिंग करने वाले बदमाशों को पकड़ा जाएगा।
पपला गैंग से जुड़े बदमाशों ने की फायरिंग
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही विक्रम उर्फ लादेन को बहरोड़ पुलिस जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। पूछताछ के बाद उसे आज वापस जयपुर जाना था। उससे पहले उसका मेडिकल कराया जाना था, तभी यह घटना घटित हुई। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग पपला गैंग से जुड़े बदमाशों ने की है। इसी के लोग लादेन को छुड़वाने आए थे। पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। वहीं, यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस का जाब्ता पहुंचा और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।