होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

शादी समारोह में पसरा मातम, फायरिंग में 8 साल के बच्चे सहित एक महिला की मौत, 2 की हालत गंभीर

जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के समूंची गांव में रविवार रात लग्न टीका समारोह में उस समय मातम पसर गया जब समारोह में आए एक शख्स ने जश्न में देशी कट्टे से फायरिंग कर दी।
11:33 AM Feb 06, 2023 IST | Anil Prajapat

अलवर। जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के समूंची गांव में रविवार रात लग्न टीका समारोह में उस समय मातम पसर गया जब समारोह में आए एक शख्स ने जश्न में देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। इस हादसे में गोली लगने से 8 साल के बच्चे और एक महिला की मौत हो गई। वहीं, दो जने घायल हो गए। जिन्हें अलवर रेफर किया गया है।

कठूमर सर्किल डीएसपी अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव समूंची में राजवीर सिंह राजपूत के लड़के का लग्न टीका समारोह चल रहा था। तभी समारोह में आए एक शख्स ने देशी कट्टे से फायरिंग कर दी। जिससे पास खड़ी दो महिला और 10 साल की लड़की व 8 साल के एक लड़के के छर्रे लगे। जिससे एक महिला और एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर डीएसपी अशोक चौहान, खेड़ली थानाधिकारी महावीर प्रसाद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को खेड़ली चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अलवर जिला अस्पताल मे रैफर कर दिया गया तथा दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद महिला और बच्चे के शव परिजनों को सौंप दिए है।

अलवर एसपी भी देर रात पहुंची समूंची

उधर घटना की सूचना मिलते ही देर रात अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम व एडिशनल एसपी सुरेश खींची भी खेड़ली थाने पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में खुशी जताते समय फायरिंग की गई थी। जिसमें दो जनों की मौत हुई है और दो ही घायल है। दो जनों को डिटेन किया है। जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

मृतका महिला भाभी, बालक बुआ का पौता

10 साल का बालक धाकड़ दल्हे की बुआ का पौता है। मृतक महिला दिनेश दूल्हे की भाभी लगती है। परिवार में हैं। घायल प्राची व महिला हंसा भी रिश्तेदारी में है। घायलों का प्राथमिक इलाज कराया गया है। जिनको अलवर रैफर किया गया है।

शादी समारोह में फायरिंग से मची भगदड़

डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि दोनों मृतकों के शव‌ को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जिनका सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया। समारोह में किसने हर्ष फायरिंग की उसको डिटेन किया जा रहा है। जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा। इस हर्ष फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

इनकी हुई मौत, ये हुए घायल

डीएसपी अशोक चौहान ने बताया कि मृतकों मे महिला दिपेश 35 साल पत्नी स्वर्गीय हरवीर राजपूत निवासी सालवाडी, धाकड़सिंह 8 साल पुत्र उदयसिंह राजपूत निवासी कालवाडी की मौत हो गई तथा हंसिका पत्नी आशीष राजपूत निवासी कालवाडी, प्राची 10 साल निवासी खोह थाना बहतुकलाँ देवी धोलागढ घायल हुए। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग किसने की थी और ना ही अभी तक किसी ने इस मामले में केस दर्ज करवाया है। लेकिन, पुलिस अपने स्तर पर जांच में जुटी हुई है।

Next Article