For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Japan PM Kishida : जापान के पीएम फुमियो किशिदा के कार्यक्रम में विस्फोट, बाल-बाल बचे प्रधानमंत्री, शिंजो आबे पर हमले जैसा ही था प्लान 

10:34 AM Apr 15, 2023 IST | Jyoti sharma
japan pm kishida   जापान के पीएम फुमियो किशिदा के कार्यक्रम में विस्फोट  बाल बाल बचे प्रधानमंत्री  शिंजो आबे पर हमले जैसा ही था प्लान 

Japan PM Kishida : जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) आज पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की तरह टारगेट बनने बनते-बनते बच गए। दरअसल आज फुमियो किशिदा लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के साथ भाषण देने जा रहे थे, तभी सभा स्थल पर एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे सभा स्थल में अफरा-तफरी मच गई इसका एक वीडियो भेज सामने आया है।

Advertisement

उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे किशिदा

यह पूरा मामला वाकायामा शहर का है। यहां आज फुमियो किशिदा (Japan PM Kishida) सत्ताधारी लिबरल  डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के साथ कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे थे। किशिदा के आने से ठीक पहले कार्यक्रम में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट होते हैं लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं। पूरे स्थल में अफरा-तफरी मच जाती है। वहीं पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए एक संदिग्ध को पकड़ लिया। गनीमत रही कि इस विस्फोट में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बाल-बाल बच गए। वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। क्योंकि इससे पहले ही जापान पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौत को देख चुका है।

8 जुलाई को शिंजो आबे पर हुआ था इसी तरह का हमला

बता दें कि बीती 8 जुलाई 2022 को जापान की पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर इसी तरह का हमला किया गया था। जब वह अपने एक सहयोगी के प्रचार में रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने उन पर बंदूक से गोली चला दी जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सबसे सुरक्षित देश में हुए हमले ने सभी को चौंकाया

जापान को दुनिया का सबसे सुरक्षित देश माना जाता है। ऐसे में पहले वहां के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे अब वर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर इतना बड़ा हमला होने से हर कोई आश्चर्य और चिंता में है। शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने वाले शख्सियत थे।

.