CM गहलोत कल खोलेंगे अपना जादुई पिटारा, कांग्रेस आलाकमान को बड़ी उम्मीदें… तो बीजेपी वाले चिंता में
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को पेश किए जाने वाले बजट पर कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी की भी नजरें लगी हुई हैं। यही नहीं, कांग्रेस आलाकमान को भी बड़ी उम्मीदे हैं। चुनाव वाले राज्यों के कांग्रेसी तो उम्मीद लगाए हुए हैं कि मुख्यमंत्री गहलोत पिछले बजट की तरह इस बार भी अपने जादुई पिटारे से कुछ और ऐसी घोषणाएं कर दें, जिससे उनकी जीत की राह और आसान हो जाए।
गहलोत ने अपने पिछले बजट में पुरानी पेंशन योजना बहाली की घोषणा कर पूरे देश के सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदें जगा पार्टी के पक्ष में काफी हद तक माहौल बनाया है। हिमाचल में पार्टी की जीत में ओपीएस ने बड़ी भूमिका निभाई भी। इस हार के बाद बीजेपी शासित प्रदेशों में चिंता बढ़ गई है। केंद्र की मोदी सरकार में भी ओपीएस को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी केंद्र पर बराबर दबाव बनाए हुए हैं।
बड़े धमाके की उम्मीद
कांग्रेस आलाकमान भी उम्मीदें लगाए हुए है कि मुख्यमंत्री गहलोत इस बार भी बजट में कोई बड़ा धमाका कर दें। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा भी है कि मुख्यमंत्री आमजन के लिए कुछ करने जा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने 500 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा कर कांग्रेस और आलाकमान संकेत दे दिए थे कि बजट में गरीबों के लिए वे और बहुत कुछ करने जा रहे हैं।
कई वादे पूरे… जगी उम्मीदें
गहलोत ने पिछले बजट में आम आदमी के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लाकर पूरे राज्य में आमजन में पहले ही बड़ी उम्मीदें जगाई हैं। गहलोत की यह योजना भी पूरे देश में मुद्दा बनी हुई है। इसी तरह शहरी रोजगार गारंटी योजना ने भी बीजेपी की सरकारों को चिंता में डाला हुआ है। किसानों का कर्जा माफी। बिजली बिल माफ, आमजन को बिजली बिलों में छूट, ऐसे कई मुद्दे हैं जिन्हें दूसरे राज्यों में कांग्रेसियों ने भुनाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश में तो राजस्थान की सभी योजनाओं को घोषणा पत्र में डाला जा रहा है।
इन वर्गों के लिए घोषणाएं संभव
अब सब की नजरें 10 तारीख को पेश किए जाने वाले बजट पर है। जो संके त मिल रहे हैं उनके अनुसार युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए मुख्यमंत्री कुछ और नई घोषणाएं कर सकते हैं। आलाकमान भी प्रदेश पर नजर रखे हुए है। जो ताकतें सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सरकार के खिलाफ माहौल बना रही है उन पर महाधिवेशन के बाद कार्रवाई के आसार है। प्रदेश प्रभारी पार्टी महासचिव सुखविंदर रंधावा बराबर आलाकमान को रिपोर्ट दे रहे हैं।
इस बार रिवाज बदलने के प्रति आशान्वित
आलाकमान को राजस्थान में सरकार वापसी के पूरे आसार दिख रहे हैं। रिपोर्ट आने लगी है कि राजस्थान में इस बार रिवाज बदलने जा रहा है। गहलोत की अगुवाई कांग्रेस की वापसी के पूरे आसार है। सचिन पायलट के साथ विरोध करने वाले विधायकों पर पार्टी अंकुश लगाने में सफल रहती है तो कांग्रेस और ताकत मिलेगी।