छत्तीसगढ़ में कुत्ते ने जान देकर निभाई वफादारी, जयपुर में मरते दम तक पीटते रहे युवक
जयपुर। देश में दो जगहों से बेजुबान कुत्ते को लेकर अलग-अलग खबर सामने आई है। एक जगह पर जहां कुत्ते ने वफादारी की नई मिसाल पेश की है। वहीं दूसरी तरफ कुत्ते को लेकर अमानवीय घटना सामने आई है। यहां पर कुछ लोगों ने एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
कुत्ते ने अपनी जान देकर निभाई वफादारी…
अब पहले एक कुत्ते की वफादारी की बात करते है। छत्तीसगढ़ में एक कुत्ते ने वफादारी निभाते हुए सेना के जवानों की जान बचाकर खुद की कुर्बानी दे दी। यह घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की है। दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)के जवान यहां पर गश्त करते थे। गश्त के दौरान आईटीबीपी के जवान गांव के ही एक कुत्ते को खाना दिया करते थे। बुधवार को नक्सलियों के लिए लगाए प्रेशर आईईडी की भनक कुत्ते को लग गई। इसी बीच आईटीबीपी के जवानों के साथ गश्त के दौरान कुत्ता भी वहां पहुंच गया और नक्सलियों के लिए लगाए प्रेशर आईईडी पर जाकर बैठ गया। कुत्ते के बैठते ही जोरदार धमाका हुआ। इसमें कुत्ते की मौत हो गई और जवानों की जान बाल-बाल बच गई।
कुत्ते ने कई जवानों की बचाई जिदंगी…
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को आईटीबीपी के जवानों को गश्त के लिए धनोरा थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था। इस दौरान गांव का ही एक कुत्ता भी उनके साथ चल रहा था। जब जवान हिकपोल और टेकानार के जंगल में पहुंचे थे, तभी कुत्ता वहां नक्सलियों के लगाए गए बम के ऊपर जाकर बैठ गया। इसके चलते प्रेशर बम में तेज धमाका हुआ। घटना में कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चपेट में आने से एक जवान मनोज यादव घायल हो गया। उसे हल्की चोट आई है। घटना के बाद अन्य जवानों ने घायल मनोज को अस्पताल पहुंचाया। घायल मनोज ने बताया कि कुत्ते के कारण उनकी और अन्य जवानों की जान बच गई।
जयपुर में दो युवकों ने कुत्ते को मरते दम तक पीटा…
वहीं दूसरी घटना राजस्थान के जयपुर में सामने आई है। यहां सोडाला के सुशीलपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक कुत्ते की पीट पीटकर हत्या कर दी। पशु प्रेमी विनीता सोनी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में विनीता ने कहा कि सुशीलपुरा चौराहे पर दो युवक कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीट रहे थे। जब विनीता ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया तो दोनों युवक उसके साथ बदतमीजी करने लगे। कुछ ही देर में कुत्ते की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। विनीता का कहना कि इसके बाद वो अन्य लोगों की मदद से कुत्ते को पशु चिकित्सालय लेकर गई जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जांच अधिकारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के वीडियो में स्ट्रीट डॉग को मारने वाले स्थानीय निवासी ही बताए जा रहे हैं। थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। कुत्ते को मारने के मामले राघव एवं मोंटी नाम के दो लोगों की पहचान की गई है।