संसद के विशेष सत्र का एजेंडा जारी, 17 को सर्वदलीय बैठक, इन 4 बिलों पर विचार विर्मश, देखें
Special Session of Parliament: संसद के विशेष सत्र का एजेंडा बुधवार (9 सितंबर) को सामने आया. संसद के विशेष सत्र में संविधान सभा से लेकर आजादी के 75 साल की अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा होगी। विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
सरकार ने संसद के विशेष सत्र का एजेंडा किया जारी
संसदीय यात्रा के 75 साल होने पर दोनों सदनों में होगी चर्चा, राज्यसभा में पोस्ट ऑफिस बिल होगा पेश, लोकसभा में प्रेस और पंजीकरण बिल होगा पेश, 18 से 22 सितंबर तक चलेगा संसद का विशेष सत्र#Delhi #LokSabha #RajyaSabha pic.twitter.com/gyZMhEcELK
— Sach Bedhadak (@SachBedhadak) September 13, 2023
चार विधेयकों का भी जिक्र
एजेंडे में चार विधेयकों का भी जिक्र है। ये 4 बिल हैं एडवोकेट बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल 2023, पोस्ट ऑफिस बिल और मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त बिल। इन 4 विधेयकों में वह विवादास्पद विधेयक भी शामिल है जिसके तहत मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए एक नई समिति का गठन किया गया है।
17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक
इससे पहले बुधवार को दिन में सरकार ने कहा कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।विशेष सत्र के दौरान दोनो सदनों में कोई प्रश्नकाल और गैर सरकारी कामकाज नहीं किया जाएगा।