होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Delhi Excise Policy Scam: मनीष सिसोदिया के दफ्तर पहुंची CBI, सिसोदिया बोले- स्वागत है…

Delhi Excise Policy Scam: CBI की टीम दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित रिकॉर्ड एकत्रित करने शनिवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पहुंची।
12:33 PM Jan 15, 2023 IST | ISHIKA JAIN

Delhi Excise Policy Scam: नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक टीम दिल्ली आबकारी नीति मामले से संबंधित कुछ रिकॉर्ड एकत्रित करने के लिए शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पहुंची। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने कहा कि सीबीआई की टीम दिल्ली सचिवालय में सिसोदिया के कार्यालय में छापेमारी कर रही है। लेकिन एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने दस्तावेज एकत्रित करने के लिए परिसर का दौरा किया और कोई छापा या तलाशी नहीं की जा रही है। सिसोदिया ने ट्वीट करके दावा किया कि एजेंसी को पिछली छापेमारी के दौरान उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिला था और इस बार भी ऐसा ही होगा क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

‘छापे नहीं तो और क्या’

वहीं आम आदमी पार्टी ने सीबीआई के उन दावों को खारिज किया कि उसके अधिकारी सिसोदिया के कार्यालय में कुछ रिकॉर्ड लेने गए हैं और यह छापेमारी नहीं है। पार्टी ने कहा कि अगर यह छापे नहीं हैं तो क्या सीबीआई के अधिकारी सिसोदिया के कार्यालय में चाय नाश्ता करने गए हैं।

मनीष समेत कई पर दर्ज किया था मामला

कथित आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश पिछले साल दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने की थी। एजेंसी ने सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया के सरकारी आवास पर छापेमारी के अलावा उनसे कई घंटों तक पूछताछ भी की थी।

Delhi Excise Policy Scam: सिसोदिया ने किया ट्वीट

वहीं इस मामले में सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुंची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला हैं ना ही मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

Next Article