Gori Nagori: बिग बॉस फेम गोरी नागोरी समेत पूरी टीम पर जानलेवा हमला, राजस्थान सरकार से मांगी सुरक्षा
अजमेर। बिग बॉस फेम गोरी नागोरी (Gori Nagori) और उनकी पूरी टीम पर एक कार्यक्रम में जानलेवा हमला हो गया। इसका वीडिय़ो खुद गौरी नागोरी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। गौरी ने राजस्थान सरकार से सुरक्षा की मांग की है।
सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया पूरी वारदात का वीडियो
गोरी (Gori Nagori) ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ लोग गौरी और उनकी टीम पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। कुर्सिय़ां य़ा फिर जो हाथ में आ रहा है वो उन पर फेंक रहे हैं। इस हमले में गोरी और उनकी टीम के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक युवक का तो सिर फूट गया है।
गोरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "हेलो दोस्तों मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी जैसे कि मैं Merta सिटी रहती हूं और मेरे Father और भाई नहीं है तो मेरा एक बड़ा जीजा Javed Hussin है जिन्होंने वैसे बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी करी और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत ज्यादा बुरी तरह से मेरी जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला करा और मैं कंप्लेंट गई कराने तो पुलिस वालों ने मेरी कंप्लेंट नहीं ली बोला कि घर का मामला है घर में निपटा लो और पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो मैं एक अकेली लड़की हूं घर में और मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है अगर मेरी जान को कुछ भी होता है मुझे मेरी मा मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार यह लोग होंगे जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं और मैं बस यही दरकाश करूंगी राजस्थान के लोगों से मुझे सपोर्ट मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाए और जिसकी गलती है उसको सजा मिले मेरी जान को खतरा है राजस्थान सरकार।"
Gori Nagori ने राजस्थान सरकार से मांगी सुरक्षा
गोरी (Gori Nagori) की पोस्ट से साफ हो रहा है कि गौरी की बहन के पति ने गौरी और उनकी टीम पर ये हमला कराया है। गोरी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि उनकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हुई और तो और उन्हें थाने में घंटों तक बिठाए रखा। गौरी ने खुद की जान का खतरा बताया है और राजस्थान सरकार से सुरक्षा मांगी है। बता दें कि गोरी बिग बॉस सीजन 16 में कंटेस्टेंट बनकर काफी चर्चित हुई थीं, अपनी देसी लाइफस्टाइल और लहजे से गौरी ने काफी कम समय में पूरे देश के दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी।