होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

Rajasthan News: 4 दिन पहले लापता हुए मासूम बच्चे का मिला शव, माता-पिता हुए बेसुध, परिवार में मचा कोहराम

02:19 PM Dec 07, 2024 IST | Dipendra Kumawat

Pali News: राजस्थान के पाली जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, दरअसल पाली जिले से 4 दिन पहले घर के बाहर से एक बच्चा लापता हुआ था. जिसकी तलाशी के चार दिन के बाद घर के पास बने नाले में ही बच्चे का शव मिला. आपको बता दे की ढाई साल का मनन 3 दिसंबर मंगलवार को घर से लापता हुआ था जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की लेकिन अंत में मनन का शव मिला.

100 से ज्यादा पुलिसकर्मी कर रहे थे तलाशी

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर बच्चे को ढूंढना शुरू किया. मनन की तलाश में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी लगे हुए थे. पुलिस ने मासूम की तलाश में जोधपुर से डॉग स्क्वाड तक को बुलवाया था. उसे मनन के कपड़े सुंघाकर पूरे मोहल्ले में घूमाया. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी मनन का फोटो भी शेयर कर जानकारी जुटाने की कोशिश की थी.

जनप्रतिनिधियों ने बंधाया ढांढस

शव मिलने के बाद से ही बच्चे के मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है. वे बिलखते हुए बार-बार मासूम मनन का नाम ले रहे हैं. 4 दिन बाद मासूम मनन तो मिला, लेकिन कोई उसे गले न लगा सका. शव मिलने की घटना के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने फोन कर परिजनों को सांत्वना देते हुए शोक प्रकट किया. इस दौरान विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, बाबूलाल आर्य, मुकेश गोस्वामी सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक मासूम के घर पहुंचे.

मंगलवार से लापाता था मनन

जानकारी के अनुसार, मनन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी मां डिंपल के साथ घर के पास एक राशन की दुकान पर गया था. जब उसकी मां अन्य महिलाओं से बात कर रही थी, तभी वह अचानक गायब हो गया। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया. तीन थानों की पुलिस, डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद से मनन को ढूंढने की कोशिश की गई. लेकिन चार दिन की लगातार कोशिशों के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला.

Next Article