होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

नागौर में गाय से टकराकर क्रूजर कार पलटी, एक महिला की मौत 15 गंभीर घायल

12:40 PM Jan 05, 2023 IST | Sanjay Raiswal

नागौर। राजस्थान के नागौर जिले में बुधवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर गाय से टकराकर क्रूजर कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत और 15 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची लाइन थाना पुलिस ने सभी को निजी वाहनों से लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। यह घटना लाडनूं के डाबड़ी ब्रिज के पास की है। पुलिस के मुताबिक, डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में 15 लोग गंभीर घायल हुए थे, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल और 6 लोगों को चूरू रेफर कर दिया। वहीं, मृतका का शव लाडनूं की राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।

पुलिस के मुताबिक, एक क्रूजर गाड़ी चूरू से लाडनूं के भाड़ा गांव अपने रिश्तेदारों के सामाजिक कार्यकर्म से भाग लेने गए थे। जब वो सुजानगढ़ से निकले तो जसवंतगढ़ के बीच डाबड़ी ब्रिज के पास अचानक सामने गाय आ गई। कार ड्राइवर ने गाय को बचाने का प्रयास किया तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जसवंतगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर जसवंतगढ़ थानाधिकारी मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को निजी वाहनों से लाडनूं के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी सभी को जयपुर और चूरू रेफर कर दिया।

हादसे में अजीज बानो (52) पत्नी मनफूल खान की मौत हो गई। वहीं, समीरा (32) पत्नी इमरान खां, शमा (32) पत्नी आबिद, रुखसार (25) पत्नी जाकिर, न्यामत बानो (40) अयुब खां, शकीला (45) असगर, तसबूम (50) पत्नी मनफूल, सिरु (60) पत्नी आजम अली खां, दीपक (28) पुत्र भगवाना राम, रुखसाना (35) पत्नी भवरु खां, नजिमा (15) पुत्री भवरु खां, जबार खां (45) पुत्र सफी खां, तलीया बानो (40) लाला खां, बैबी (26) पत्नी साजिद, मायरा (2) पुत्री जाकिर, आरिफ खां (38) पुत्र लाल खां घायल हुए हैं।

Next Article