सीपी जोशी ने PM मोदी को बताया भगवान श्रीराम, माता शबरी से की राष्ट्रपति की तुलना
नई दिल्ली। राजस्थान के चितौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तुलना माता शबरी से की है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने कहा कि हमने देखा त्रेता युग में प्रभु राम का स्वागत करने के लिए शबरी माता जैसे आतुर थी। वैसे ही संसद सत्र में जब राष्ट्रपति आई तो उनका स्वागत करने के लिए राम संसद के गेट पर खड़े थे।
सीपी जोशी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो आज देश को प्रगति और उन्नति के मार्ग पर ले जाने के लिए लगातार काम कर रहे है। पीएम मोदी भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए दूर दर्शिता के साथ निकल पड़े हैं और करोड़ों लोगों का सौभाग्य है कि देश को जी-20 बैठक की मेजबानी का गौरव मिला है।
विश्व गुरु बनने की राह पर भारत
आज तिरंगा विश्वभर में फहरा रहा है। रूस और यूक्रेन युद्ध में भी तिरंगा देखकर दुश्मन देशों ने बमबारी बंद कर दी थी। पहले भी प्रधानमंत्री जब विदेश यात्रा पर जाते थे, किसी को पता ही नहीं चलता था। आज 56 इंच के सीने के साथ पीएम मोदी जब विदेश यात्रा पर जाते हैं, वहां भी नगाड़ा बजता है। भारत आज विश्व गुरु बनने की राह पर है, ये सौभाग्य हमें नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया है।
राजस्थान के बहाने राहुल गांधी पर साधा निशाना
सीपी जोशी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कोई पैदल चलकर भी राजस्थान के दो लोगों को नहीं जोड़ पाया। लेकिन, नरेंद्र मोदी ने वसुधेव कुटुम्बकम का मंत्र देकर पूरे विश्व को जोड़ दिया। इसलिए लोग कहते है कि मोदी है तो सब मुमकिन है। सीपी जोशी ने कांग्रेस पर 60 साल तक किसानों के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसानों की फसल को लेकर सोचा और उसका भी बीमा शुरू कराया। आप चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने किसानों का दर्द समझा है।